T-20 World Cup 2024:- T-20 वर्ल्डकप कप 2024 में एक बार कलाम का उलटफेर देखने के लिए मिला। जहां कल गुरुवार को USA की टीम ने T-20 वर्ल्ड कप के पूर्व चैंपियन पाकिस्तान को सुपर ओवर में धूल चटा दी। स्टार क्रिकेटर्स से भरी पाकिस्तान की टीम वेस्टइंडीज और अमेरिका में खेले जा रहे T-20 वर्ल्डकप 2024 के ग्रुप स्टेज के 11वें मैच में USA से हार गई। इस मैच में पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 159 रन बनाए।
USA की टीम ने 160 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाए। जिसके बाद मैच टाई हो गया। इसके बाद मैच का नतीजा सुपर ओवर में निकला, जहां पाकिस्तान को करारी हार मिली।
सुपर ओवर का रोमांच-
सुपर ओवर में USA की टीम ने 6 गेंदों में बिना कोई विकेट खोए 18 रन बनाए। मोहम्मद आमिर ने सुपर ओवर में 18 रन दिए। पाकिस्तान की टीम 19 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 6 गेंदों में 1 विकेट खोकर सिर्फ 13 रन बना सकी। इसके साथ ही USA ने सुपर ओवर में 5 रनों से पाकिस्तान को हरा दिया। USA की ओर से सौरभ नेत्रवलकर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 13 रन दिए। इस जीत के साथ USA की टीम ने इस टूर्नामेंट का सबसे बड़ा उलटफेर कर दिया है।
मैच का हाल-
पाकिस्तान के लिए शादाब खान ने 25 गेंदों में 40 और कप्तान बाबर आजम ने 43 गेंदों में केवल 44 रन बनाए। जिसकी बदौलत टीम 159 तक पहुंची। USA के लिए केंजीगे ने 3 और सौरव ने 2 विकेट हासिल किए। USA के लिए बल्ले से मोनाक पटेल ने शानदार अर्धशतक लगाया तो वहीं, एरोन जोन्स ने 26 गेंदों में नाबाद 36 और ड्रीस गूस ने 35 रन बनाए।
साथ ही मैच को बराबरी पर लाकर खड़ा कर दिया। पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद आमिर, नसीम शाह, और हारिस रऊफ सिर्फ 1-1 विकेट ले सके। शाहीन अफरीद को एक भी विकेट नही मिला।
यह भी पढ़ें:- विश्व की जलवायु में हो रहा परिवर्तन, क्या आहार-व्यवहार और विचार संतुलन से बच पाएगा ‘हमारा पर्यावरण’