Lucknow News- लखनऊ के इंदिरा नगर इलाके में दो युवकों द्वारा देशी बम बनाते समय विस्फोट हो गया, इसी दौरान बम फट गया। इस हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। फिलहाल पुलिस ने घायल युवक को अस्पताल में भर्ती करवाया है, जबकि धमाका होने के बाद दूसरा युवक मौके से फरार हो गया। पुलिस का कहना है कि घायल युवक का नाम दिव्यांश दिवेदी है।
यह भी पढ़ें- 60 हजार कांस्टेबलों की भर्ती परीक्षा मामला- लखनऊ में पुलिस भर्ती बोर्ड कार्यालय के बाहर अभ्यर्थियों का हंगामा
बताते चलें कि घटना गुरुवार दोपहर इंदिरा नगर इलाके के अरविंदों पार्क की है। जहां दो युवक बैठकर देशी बम बना रहे थे और इसी दौरान बम फट गया। तेज धमाके के साथ एक युवक के पैर में गंभीर चोट आई है। बुरी तरह घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में पुलिस ने भर्ती करवाया है। इस दौरान पार्क में लोगों की भीड़ जमा हो गई। वहीं अभी तक फरार दूसरे युवक के बारे में पुलिस को जानकारी नही हुई है। सार्वजनिक पार्क में इस घटना से लोगों के बीच दहशत है।
यह भी पढ़ें- रायबरेली में कलयुगी बेटे की हैवानियत- मां का गला काटने के बाद जिंदा जलाया, हुई दर्दनाक मौत
डीसीपी नॉर्थ अभिजीत आर शंकर के मुताबिक दो युवक इंदिरा नगर इलाके की अरविंदो पार्क में पटाखे-बम बना रहे थे। इसी दौरान बम पर युवक का पैर पड़ने से ब्लास्ट हो गया। ब्लास्ट होने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल युवक तकरोही निवासी दिव्यांश दिवेदी है, जबकि दूसरा युवक मौके से फरार हो गया। डीसीपी ने बताया कि फोरेंसिक की टीम हादसे की जगह पहुंच कर जांच कर रही है। इसके अलावा यह पता लगाया का रहा है, कि आरोपी युवक किस उद्देश्य से पार्क में बैठ कर विस्फोटक बना रहे थे।