Hathrash News- यूपी के हाथरस जिले में एक विधवा महिला के साथ रेप करने और उस पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने के मामले में पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत किया है। पुलिस के मुताबिक न्यायालय ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच के आदेश दिए हैं।
यह भी पढ़ें- यूपी की बरेली में लव जिहाद का मामला- गौमांस खिलाकर कराया गया धर्म परिवर्तन, जबरन गर्भपात करवाने के बाद घर से निकाला
बता दें कि हाथरस के पुलिस थाना सासनी क्षेत्र के एक मोहल्ले की रहने वाली एक महिला ने विशेष न्यायाधीश (एससी/ एसटी एक्ट) के न्यायालय में प्रार्थना पत्र दाखिल किया था। प्रार्थना पत्र में कहा गया था कि वह अनुसूचित जाति की विधवा महिला है। 20 जनवरी 2023 को दोपहर 2 बजे तालाब चौराहे के पास मथुरा जाने के लिए गाड़ी के इंतजार में खड़ी थी। इसी दौरान एक गाड़ी आकर रुकी। उसमें वह मथुरा के लिए बैठ गई। रास्ते में ड्राइवर ने उससे यह कह कर मोबाइल मांगा कि मेरा मोबाइल कहीं गिर गया है। उस पर कॉल कर दीजिए, जिससे मेरा मोबाइल मिल जाए। उसने अपना फोन देकर कॉल करवा दी। इसके बाद शाम करीब 6 बजे पीड़िता की फोन पर एक कॉल आई, जिस पर कॉल करने वाले ने अपना नाम बताकर मुलाकात करने की बात कही। बार-बार मिलने का दबाव बनाया।
पीड़िता हाथरस महोत्सव में अपने बच्चों के साथ मिलने आई। अपने आप को विधवा बताते हुए अपने बच्चों का परिचय भी कराया। उसके बाद वह व्यक्ति बातें करता रहा। 1 जनवरी को इस व्यक्ति ने इस महिला को बुला लिया। आरोप है कि पीड़िता के मना करने पर भी जबरन शारीरिक संबंध बनाए। इस दौरान वह गर्भवती भी हो गई। इसके बाद यह युवक इस महिला को अपने घर ले गया। तब पीड़िता को पता चला कि वह हिंदू नहीं दूसरे समुदाय का है।
शिकायत करने पर पुलिस ने दर्ज नहीं किया मुकदमा
इस मामले में पुलिस पर भी गंभीर आरोप हैं, विधवा महिला ने कहा कि युवक के खिलाफ शिकायत करने जब पुलिस थाने पहुंची तो पुलिस ने इसकी शिकायत दर्ज नहीं की। इस मामले में कार्रवाई न करने से आहत पीड़िता ने न्यायालय में प्रार्थना पत्र दिया। न्यायालय ने पीड़िता के प्रार्थना पत्र सुनवाई करते हुए, हाथरस गेट थाना अध्यक्ष को मुकदमा दर्ज कर विवेचना करने के आदेश दिए हैं।