दिल्ली शराब नीति मामले में एक जून को अंतरिम जमानत खत्म होने के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल ने रविवार 2 जून की शाम 5 बजे तिहाड़ जेल में सरेंडर किया। इससे पहले वे आम आदमी पार्टी के दफ्तर गए और वहां कार्यकर्ताओं से मिले थे।
ये भी पढ़ें- अरविंद केजरीवाल को कोर्ट से फिलहाल राहत नहीं, नियमित जमानत पर 7 जून तक टली सुनवाई
5 जून तक ED की ज्यूडिशियल कस्टडी में भेजा गया
सरेंडर करने के करीब 30 मिनट बाद ही दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को 5 जून तक ED की ज्यूडिशियल कस्टडी में भेज दिया। एजेंसी ने केजरीवाल की कस्टडी के लिए आवेदन किया था। अंतरिम जमानत पर होने के चलते आवेदन पेंडिंग था।
ड्यूटी जज संजीव अग्रवाल ने सुनवाई करते हुए आवेदन को स्वीकार किया। केजरीवाल को जेल से ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश किया गया था। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल को 10 मई को चुनाव प्रचार के लिए अंतरिम जमानत दी थी। केजरीवाल 10 मई को 39 दिन बाद तिहाड़ जेल से बाहर आए थे।
21 मार्च को ED ने किया था गिरफ्तार
इससे पहले ED ने उन्हें 21 मार्च को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के बाद शुरुआती 10 दिन केजरीवाल ED की हिरासत में थे। 1 अप्रैल को कोर्ट ने उन्हें न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल भेज दिया था। 10 मई तक यानि 39 दिन उन्होंने तिहाड़ जेल में बिताए। 10 मई की शाम को वे बाहर आए थे।