नई दिल्ली: अंतिम चरण के जारी मतदान के बीच विपक्षी गठबंधन के नेताओं की बड़ी बैठक जारी है। यह बैठक नई दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे आवास पर हो रही है। इस बैठक में लोकसभा चुनाव परिणाम को लेकर समीक्षा की जा रही है। अब तक कई दलों के नेता बैठक में पहुंच चुके हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, एनसीपी नेता शरद पवार, आप संयोजक अरविंद केजरीवाल, पंजाब सीएम भगवंत मान, आप सांसद संजय सिंह, राघव चड्ढा, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, सपा राज्यसभा सांसद रामगोपाल यादव, डीएमके नेता टीआर बालू, राष्ट्रीय जनता दल से तेजस्वी यादव और संजय यादव, जेएमएम से झारखंड सीएम चंपई सोरेन व कल्पना सोरेन, नेशनल कॉन्फ्रेंस से फारूक अब्दुल्ला, CPI(M) से सीताराम येचुरी, शिवसेना (उद्धव गुट) से अनिल देसाई, CPI से डी राजा व CPI (ML) से दीपांकर भट्टाचार्य व VIP के मुकेश सहनी बैठक में मौजूद हैं।
दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर INDIA गठबंधन की बैठक चल रही है।
(सोर्स: कांग्रेस का ट्विटर हैंडल) pic.twitter.com/QRCgW4tTK6
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 1, 2024
बैठक में शामिल होने से पहले क्या बोले अखिलेश?
विपक्षी गठबंधन की बैठक में दिल्ली पहुंचे सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि देश में “INDIA गठबंधन की सरकार बनने जा रही है। पीएम मोदी पर तंज करसते हुए उन्होंने कहा कि जो समुद्र की ओर चेहरा करके बैठे हैं उसकी सच्चाई ये है कि उन्होंने जनता की ओर पीठ कर ली है। इस बार जनता भी उनके खिलाफ खड़ी हो गई है।
#WATCH दिल्ली: समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, “INDIA गठबंधन की सरकार बनने जा रही है… जो समुद्र की ओर चेहरा करके बैठे हैं उसकी सच्चाई ये है कि उन्होंने जनता की ओर पीठ कर ली है। इस बार जनता भी उनके खिलाफ खड़ी हो गई है।” pic.twitter.com/1TUnp6BSKU
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 1, 2024