लोकसभा चुनाव 2024: सातवें चरण के लिए आज 1 जून को पोलिंग जारी है। इसमें उत्तर प्रदेश की 13 सीटों पर भी मतदान हो रहा है। जिन सीटों पर वोटिंग हो रही है, उनमें वाराणसी, गोरखपुर, बलिया, बांसगांव, चंदौली, देवरिया, गाजीपुर, घोसी, कुशीनगर, महाराजगंज, मिर्जापुर, रॉबर्ट्सगंज और सलेमपुर हैं।
यूपी में दोपहर 3 बजे तक 46.83% मतदान
महाराजगंज- 51.16 %
गोरखपुर- 44.69 %
कुशीनगर- 48.33 %
देवरिया- 47.32 %
बांसगांव- 43.71 %
घोसी- 44.82 %
सलेमपुर- 43.48 %
बलिया- 43.54 %
गाजीपुर- 46.13 %
चंदौली- 51.27 %
वाराणसी- 48.38 %
मिर्जापुर- 48.81 %
रॉबर्ट्सगंज- 47.15 %