जर्मनी में एक कट्टरपंथी ने कई लोगों को निशाना बनाते हुए उनपर चाकू से हमला कर दिया। इस घटना में पुलिस अफसर समेत कई लोग घायल हो गए। बाद में पुलिस की तरफ से हुई जवाबी कार्रवाई में हमलावर को मार गिराया गया।
ये भी पढ़ें- पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को बड़ा झटका, हश मनी केस में दोषी करार
ये घटना दक्षिण-पश्चिम शहर मैनहेम में शुक्रवार को हुई। यहां पर एक राजनीतिक समूह अपना कार्यक्रम कर रहा था, इसी दौरान चाकू लिए एक कट्टरपंथी ने हमला बोल दिया। हमलावर को रोकने के लिए जब पुलिस का एक अधिकारी आगे बढ़ा तो उसकी गर्दन पर भी कट्टरपंथी ने चाकू से हमला किया। फिलहाल जवाबी फायरिंग में पुलिस ने कट्टरपंथी हमलावर को मार गिराया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हमलावर ने भाषणों के जरिए अक्सर चर्चा में रहने वाले इस्लाम विरोधी एक्टिविस्ट माइकल स्टर्जनबर्गर को निशाना बनाया था। इस हमले में पुलिस अधिकारी समेत कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। ये घटना शुक्रवार की सुबह 11.30 बजे के आसपास मैनहेम शहर में एक चौराहे पर हुई। करीब तीन लाख की आबादी वाला ये शहर फ्रैंकफर्ट के दक्षिण में स्थित है।
ट्रैक सूट में आया था कट्टरपंथी
दरअसल मैनहेम के मार्कटप्लाट्ज स्क्वायर में जर्मन इस्लाम विरोधी अभियान समूह सिटिजेंस मूवमेंट पैक्स यूरोपा (BPE) के कार्यकर्ताओं की तरफ से एक कार्यक्रम रखा गया था। इस दौरान काले रंग का ट्रैक सूट पहने एक कट्टरपंथी वहां पहुंचा और चाकू से हमला करना शुरू कर दिया। जब ये हमला हुआ, उस समय कार्यक्रम का लाइव स्ट्रीम चल रहा था। इस हमले के बाद वहां भगदड़ मच गई थी।
हमले के बाद जर्मनी के गृह मंत्री और चांसलर की प्रतिक्रिया
उधर,, जर्मनी के गृह मंत्री नैंसी फेसर ने कहा है कि हमले के मकसद का पता करना जांचकर्ताओं का काम है। वहीं चांसलर ओलाफ शोल्ज ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि हमारे लोकतंत्र में हिंसा पूरी तरह से अस्वीकार्य है।