2 जून से ICC टी-20 क्रिकेट वर्ल्डकप शुरू होने जा रहा है, लेकिन उससे पहले आज यानि 1 जून को भारत और बांग्लादेश के बीच न्यूयॉर्क के कैंटी के पार्क पर वॉर्मअप मैच खेला जाएगा। टी-20 विश्वकप के आगाज से पहले ये आखिरी वॉर्मअप मैच है। टीम इंडिया के स्टार बैटर विराट कोहली हालांकि न्यूयॉर्क पहुंच चुके हैं, लेकिन वे इस वॉर्मअप मैच में हिस्सा नहीं लेंगे।
ये भी पढ़ें- दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज़ के लिए भारतीय महिला टीम का ऐलान, रोड्रिग्स और पूजा वस्त्राकर को मिली जगह
भारतीय खिलाड़ियों के हौसले काफी बुलंद हैं। IPL मुकाबले में शानदार परफॉर्मेंस देने के बाद अब इंडियन प्लेयर्स खुद को अंतर्राष्ट्रीय मुकाबलों के लिए भी साबित करने की कोशिश करेंगे। भारतीय नए खिलाड़ियों के लिए ये वॉर्मअप मुकाबला एक ऐसा मंच होगा, जहां अपने बेहतर प्रदर्शन से वे अंतिम एकादश में जगह बना पाने का दावा पेश कर सकते हैं। टीम के कोच, कप्तान और मैनेजमेंट को सही कॉम्बिनेशन की तलाश रहेगी, जिसके लिए ये वॉर्मअप मैच एक बड़ा मौका होगा।
वहीं बांग्लादेश के सामने अपना आत्मविश्वास बढ़ाने की चुनौती होगी। आंकड़ों पर गौर करें तो बांग्लादेश की टीम पिछले 5 टी-20 मुकाबलों में भारत से 4 मैचों में हारी है। इसमें 2022 के टी-20 वर्ल्ड कप का मैच भी शामिल है।
वेस्टइंडीज और अमेरिका में है टी-20 विश्वकप
इस बार ICC टी-20 विश्वकप की मेजबानी वेस्टइंडीज और अमेरिका कर रहा है। ये वर्ल्डकप 2 जून से 29 तक चलेगा। भारत अपना टी-20 विश्वकप अभियान 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ न्यूयॉर्क के नवनिर्मित नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में शुरू करेगा। आपको बता दें कि ग्रुप ए में भारत, पाकिस्तान, आयरलैंड, कनाडा और यूएसए को रखा गया है। भारत और पाकिस्तान के बीच का हाईवोल्टेज मुकाबला 9 जून को न्यूयॉर्क में खेला जाएगा। टी-20 वर्ल्डकप का फाइनल मुकाबला 29 जून को बारबाडोस में होगा।
टी-20 वर्ल्डकप के लिए भारतीय स्क्वॉड
भारतीय टीम में कप्तान रोहित शर्मा के अलावा उपकप्तान हार्दिक पंड्या हैं। इनके अलावा यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, संजू सैमसन (विकेटकीपर) और मोहम्मद सिराज भी टी20 स्क्वॉड में शामिल हैं। वहीं भारतीय टीम के रिजर्व खिलाड़ियों की बात करें, तो इनमें शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद और आवेश खान आते हैं।