Dehradoon News- उत्तराखंड के देहरादून में हुई वाहन चोरी की घटना का पुलिस ने खुलासा किया है। इस वारदात को अंजाम देने वाले बीबीए के छात्र को चोरी की मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी बीबीए के छात्र ने महिला मित्र को इम्प्रेस करने के लिए मोटर साइकिल की चोरी की घटना को अंजाम दिया था।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड में विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर शांतिकुंज ने निकाली जन जागरण रैली, दिया गया नशा-मुक्ति का संदेश
पुलिस रिकार्ड के मुताबिक 16 दिसंबर 2022 को विनित तोमर की शिकायत पर यामाहा R1-5 मोटर साईकिल चोरी होने के मामले में मुकदमा लिखा गया था। पीड़ित की तहरीर के आधार पर पुलिस अज्ञात आरोपी की तलाश कर रही थी। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए थाना रायपुर स्तर से टीमों का गठन किया गया। घटनास्थल के आस-पास आने जाने वाले मार्गों पर लगे सीसीटीवी कैमरों को चैक किया गया। पुलिस टीम द्वारा किए गए प्रयासों के बाद मुखबिर द्वारा चोरी की मोटरसाइकिल अज्ञात युवक के पास होने की जानकारी मिली। सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम ने सघन चेकिंग अभियान चलाया। चेकिंग के दौरान घटना को अंजाम देने वाले आरोपी अर्पित कुमार को चोरी की मोटर साईकिल के साथ गिरफ्तार किया गया।
यह भी पढ़ें- वैज्ञानिकों ने खोज निकाला नया तरीका, अब AI की मदद से 25% तक कम होगा बिजली बिल!
थाना प्रभारी कुंदन राम ने बताया आरोपी अर्पित कुमार देहरादून स्थित निजी संस्थान में बीबीए का छात्र है। वर्तमान में डांडा खुदानेवाला में किराए के मकान में रहता है। उसके परिजनों ने उसे स्प्लेंडर मोटरसाइकिल दी है। उसने अपनी महिला मित्र को इम्प्रेस करने के लिए यामाहा R1-5 को चोरी की। जिसे वह कुछ दिनों के लिए बिजनौर ले गया। आरोपी ने गांव में नम्बर प्लेट हटाकर कुछ समय बाद देहरादून आ गया।