Lucknow News- यूपी में लखनऊ के गोमती नगर स्थित होटल हयात में फूड सेफ्टी एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन ने छापे मारी की। छापेमारी के दौरान टीम को कई तरह की गड़बड़ियां मिलीं हैं। बता दें कि बीते बुधवार को खाना खाने के बाद एक युवक की तबीयत बिगड़ गई थी। उसने इसकी शिकायत FSDA से की थी। गुरुवार दोपहर को शिकायत पर FSDA टीम ने होटल में अचानक छापा मारकर चेकिंग की। इस दौरान 16 प्रोडक्ट एक्सपायर मिले हैं।
यह भी पढ़ें- आगरा- भारतीय डाक विभाग ने लांच की नई बीमा पॉसिली, 755 रुपए की सालाना प्रीमियम में नॉमिनी को 15 लाख रुपए का मिलेगा लाभ
पीड़ित व्यापारी ने खाने का बनाया वीडियो
बता दें कि बीते बुधवार की देर रात व्यापारी जोगिंदर होटल हयात में खाना खाने पहुंचे थे। खाने में उन्होंने पनीर की सब्जी, पराठा साथ और चटनी ऑर्डर की। जोगिंदर का कहना है, कि जैसे ही खाना खाया, उनकी तबियत बिगड़ने लगी। इसके बाद वह खाना छोड़कर चले गए। उन्होंने बताया कि होटल हयात में ही एक वीडियो भी बनाया। इसमें वह कह रहे हैं, कि होटल से जुड़े लोग उनकी बात सुनने को तैयार नहीं हैं, मैं अस्पताल जाकर इलाज करवाऊंगा और सैंपल भी चेक करवाऊंगा।
टीम ने मेन्यू के सैंपल लिए
पीड़ित की शिकायत के बाद बुधवार को FSDA की टीम ने छापेमारी के दौरान मेन्यू चेक किया। इसके बाद पनीर, दही और चटनी के सैंपल भी लिए। एक अधिकारी ने बताया कि बुधवार को व्यापारी परिवार खाना खाने गया था। इसके बाद उनकी तबीयत खराब हो गई थी। इस शिकायत के बाद हमारी टीम हयात होटल पहुंची। सैंपल जांच के लिए भेज दिए गए हैं। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
एक्सपायरी प्रोडक्ट नष्ट कराए
मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी जे पी सिंह के नेतृत्व में छापेमारी के दौरान अधिकारियों को कई बेकरी प्रोडक्ट एक्पायर मिले। जिसको लेकर होटल हयात के खिलाफ कार्रवाई के लिए अधिकारियों को रिपोर्ट भेज दी गई है। वहीं होटल हयात की साफ-सफाई की व्यवस्था में भी कई कमियां पाई गई हैं।