भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की महिला चयन समिति ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली घरेलू श्रृंखला के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। बल्लेबाज जेमिमाह रोड्रिग्स और ऑलराउंडर पूजा वस्त्राकर को टेस्ट और सीमित ओवरों के मुकाबलों के लिए टीम में शामिल किया गया है। इन दोनों का अंतिम एकादश में चयन फिलहाल फिटनेस के आधार पर होगा।
ये भी पढ़ें- भारतीय क्रिकेटर्स को प्रदान की गई ‘टीम ऑफ द ईयर कैप’, उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए मिला सम्मान
चोट से जूझ रहीं थीं रोड्रिग्स
दरअसल जेमिमाह रोड्रिग्स अप्रैल-मई महीने में बांग्लादेश में हुई 5 मैचों की टी-20 सीरीज में पीठ की चोट के कारण नहीं खेल पाईं थीं। तब से वे बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में रिहैब से गुजर रहीं थीं। वहीं, पूजा वस्त्राकर ने बांग्लादेश में सभी पांच मैच खेले थे और बीसीसीआई के मीडिया बयान में उनकी चोट की प्रकृति के बारे में नहीं बताया गया था।
उमा छेत्री टीम में शामिल
उधर, अनकैप्ड विकेटकीपर-बल्लेबाज उमा छेत्री को भी टीम में शामिल किया गया है। उन्होंने यास्तिका भाटिया की जगह ली, जो बांग्लादेश में सिर्फ़ एक टी-20 मैच खेलने के बाद चोटिल हो गईं थीं। छेत्री 2023 में भारत की एशियाई खेलों की टीम का हिस्सा थीं।
तेज गेंदबाज तीतस साधु को नहीं मिली टीम में जगह
शीर्ष क्रम की बल्लेबाज प्रिया पुनिया को टेस्ट टीम में शामिल किया गया है। पुनिया ने भारत के लिए आखिरी बार जुलाई 2023 में मैच खेला था। इसके अलावा मध्यम गति की गेंदबाज अरुंधति रेड्डी को टेस्ट और वन-डे टीम में शामिल किया गया है। वहीं तेज गेंदबाज तीतस साधु को टीम में जगह नहीं दी गई है।
दक्षिण अफ्रीकी टीम से होना है मुकाबला
दक्षिण अफ्रीका की महिला टीम का भारत दौरा तीन मैचों की वनडे सीरीज से शुरू होगा। इसके बाद एक टेस्ट और तीन टी-20 मैच खेले जाएंगे। वनडे और बोर्ड प्रेसिडेंट इलेवन टीम के खिलाफ मेहमान टीम का अभ्यास मैच बेंगलुरु में होगा, जबकि बाकी मैच चेन्नई में खेले जाएंगे।
एक टेस्ट मूल रूप से आईसीसी के फ्यूचर टेस्ट प्रोग्राम का हिस्सा नहीं था। इसे महिला टेस्ट को बढ़ावा देने के मकसद से जोड़ा गया। ये पिछले 7 महीनों में भारत का तीसरा टेस्ट मैच होगा। इससे पहले टीम ने पिछले साल दिसंबर में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू मैदान पर अपना मैच खेला था।