आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अरविंद केजरीवाल की जमानत अर्जी पर राउज एवेन्यू कोर्ट ने ED को नोटिस जारी किया है। अरविंद केजरीवाल की ओर से कोर्ट में दो अर्जियां दाखिल की गई हैं। एक अर्जी में उन्होंने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में नियमित ज़मानत की मांग की है। वहीं दूसरी अर्जी में उन्होंने 7 दिन के लिए अंतरिम ज़मानत दिए जाने की मांग की है।
ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर में बड़ा हादसा, बस खाई में गिरने से 15 श्रद्धालुओं की मौत, हाथरस से शिव खोड़ी जा रहे थे तीर्थयात्री
ED को जवाब दाखिल करने के लिए नोटिस जारी
गुरुवार को राउज एवेन्यू कोर्ट में अरविंद केजरीवाल की जमानत का ED ने विरोध किया। ED के अधिवक्ता ASG SV राजू ने जमानत याचिका का विरोध करते हुए कहा कि केजरीवाल पंजाब में चुनाव प्रचार कर रहे हैं और मेडिकल ग्राउंड पर जमानत की मांग कर रहे हैं। कोर्ट ने दोनों अर्जियों पर ED को जवाब दाखिल करने के लिए नोटिस जारी किया है। अब इसपर 1 जून को सुनवाई होगी।
केजरीवाल को ED ने शराब नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में 21 मार्च को गिरफ्तार किया था। 50 दिन जेल में रहने के बाद उन्हें 10 मई को जमानत मिली थी। उनकी 21 दिन की जमानत 1 जून को खत्म हो रही है। 2 जून को उन्हें सरेंडर करना है।