श्रीलंका में दो संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है। इन दोनों आतंकियों के खूंखार आतंकी संगठन आईएसआईएस से संबंध होने का शक जताया जा रहा है। श्रीलंका की पुलिस ने उत्तर पश्चिमी क्षेत्र से दोनों आतंकियों को पकड़ा है।
अभी हाल फिलहाल में गुजरात की आतंकरोधी पुलिस ने अहमदाबाद एयरपोर्ट से श्रीलंका से आए चार संदिग्ध आईएसआईएस आतंकियों को पकड़ा था। ऐसे में अब भारत और श्रीलंका की पुलिस ये पता लगाने में जुटी हैं कि कहीं इन दोनों देशों में पकड़े गए आतंकियों का आपस में कोई संबंध तो नहीं है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, श्रीलंकाई जांच एजेंसियों को शक है कि इन संदिग्धों का हैंडलर भी ओसमंद गेरार्ड हो सकता है। श्रीलंका पुलिस ने हैंडलर का पता बताने वाले को 20 लाख रुपए के इनाम की घोषणा की है।
ये भी पढ़ें- पाकिस्तान में दो बहनों के साथ बदसलूकी, मुदस्सिर और मकसूद ने जलाई लड़कियों की उंगलियां
19 मई को अहमदाबाद से पकड़े गए थे श्रीलंका से आए चार आईएसआईएस आतंकी
गुजरात आतंकवाद रोधी दस्ते ने 19 मई को अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल हवाई अड्डे पर आईएसआईएस से जुड़े चार श्रीलंकाई लोगों को गिरफ्तार किया था। चारों इंडिगो की उड़ान से 19 मई को कोलंबो से चेन्नई आए थे। गिरफ्तार व्यक्तियों में शामिल मोहम्मद नुसरत कारोबारी है और वह सिंगापुर, मलेशिया और दुबई जैसे देशों से दूरसंचार उपकरण और विद्युत उपकरणों के आयात का कारोबार करता है। वहीं, 27 वर्षीय मोहम्मद नफरान कुख्यात अंडरवर्ल्ड अपराधी नियास नौफर उर्फ ‘पोट्टा नौफर’ की पहली पत्नी का बेटा है। अन्य दो श्रीलंकाई, कोलंबो में रहने वाला 35 वर्षीय फारिस और कोलंबो का ही निवासी 43 वर्षीय राशदीन है।