Prayagraj News– प्रयागराज में होने वाले महाकुम्भ-2025 की तैयारियों की समीक्षा को लेकर मण्डलायुक्त विजय विश्वास पंत की अध्यक्षता में बैठक की गई। इस बैठक में मेला अधिकारी विजय किरण आनंद व अन्य अधिकारी शामिल हुए। इस दौरान मण्डलायुक्त ने सभी विभागों के अधिकारियों को कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। बता दें कि यूपी के प्रयागराज में 29 जनवरी 2025 को सिद्धि योग में महाकुंभ की शुरुआत होगी। जिसमें देश और दुनिया से लाखों लोग आते हैं।
यह भी पढ़ें- नोएडा- ऑडी कार से बुजुर्ग की मौत के मामले में लव कुमार और उसके दोस्त प्रिंस गिरफ्तार, कार भी बरामद
इन कार्यों की गई समीक्षा
आपको बताते चलें कि उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ-2025 की तैयारियों को लेकर विभिन्न कार्य किए जा रहे हैं। कार्यों की स्थिति को देखने के लिए आज मण्डलायुक्त विजय विश्वास पंत की अध्यक्षता में आयुक्त कार्यालय स्थित गांधी सभागार में बैठक की गई। बैठक में भूमि अधिग्रहण से सम्बंधित समस्याओं का निराकरण करने के अतिरिक्त सभी परियोजनाओं की प्रगति की भी समीक्षा की गई। इसी क्रम में जिन भी कार्यों कि टेंडर प्रक्रिया शेष है, उसे शीघ्र पूर्ण करते हुए सभी कार्यों को समय से प्रारंभ करने के निर्देश दिए गए। सभी मार्गों एवं ट्रैफिक जंक्शनों का सौंदर्यीकरण कार्य, वायु-प्रदूषण को रोकने, आने-जाने के रास्ते पर मलबा को हटाना तथा सभी विभागों को सीएनडी वेस्ट से नगर निगम द्वारा बनाई जा रही टाइल्स का यथासंभव प्रयोग करने हेतु भी प्रेरित किया गया।
इन विभागों के अधिकारी हुए बैठक में शामिल
इस दौरान नगर निगम, प्रयागराज विकास प्राधिकरण, लोक निर्माण विभाग, सेतु निगम, पर्यटन विभाग, मेडिकल कालेज, स्वास्थ्य विभाग एवं अन्य विभागीय परियोजनाओं पर चर्चा की गई तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। इसके अलावा सभी विभागों के प्रगतिशील कार्यों की गुणवत्ता में लापरवाही बरतने वाले ठेकेदारों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने को कहा गया।