जम्मू-कश्मीर के पुंछ इलाके में पाकिस्तानी ड्रोन की घुसपैठ की कोशिश को बीएसएफ जवानों ने विफल कर दिया है। सतर्क जवानों के तुरंत एक्शन लेने के कारण गोलीबारी होने पर ड्रोन वापस पाकिस्तान की तरफ भाग निकला।
ये भी पढ़ें- प्रतिबंधित संगठन PFI के पूर्व अध्यक्ष ई अबूबकर की जमानत याचिका खारिज, दिल्ली HC का फैसला
देर रात LoC के पास दिखा था ड्रोन
दरअसल पुंछ जिले में देर रात बीएसएफ के जवानों ने नियंत्रण रेखा (LoC) के आसपास पाकिस्तानी ड्रोन की हरकत देखी। इसके बाद जवानों ने फायरिंग करना शुरू कर दिया। गोलीबारी होने के कारण ड्रोन वापस पाकिस्तान की ओर भाग गया। इस घटना के बाद सुरक्षाबलों ने क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया, ताकि इस बात का पता लग सके कि ड्रोन से किसी तरह की कोई खेप तो नहीं गिराई गई।
ये भी पढ़ें- दिल्ली दंगे के आरोपी उमर खालिद को कोर्ट से झटका, जमानत याचिका खारिज