मनोरंजन- ध्रुव सरजा कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के बेहतरीन एक्टरों में एक हैं। बहुत से लोग उनकी एक्टिंग के दीवाने हैं। फिलहाल वे अपनी अपकमिंग फिल्म ‘केडी- द-डेविल’ को लेकर सुर्खियों में हैं। इस बीच उनके फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है। दरअसल एक्टर के बॉलीवुड डेब्यू को लेकर फिल्मी गलियारों में खूब चर्चा है। रिपोर्ट्स के अनुसार कन्नड एक्टर ध्रुव सरजा की ऋतिक रोशन स्टारर ‘वॉर-2’ में एंट्री हो सकती है।
इन दिनों सोशल मीडिया पर ऐसी खबरें चर्चा में हैं कि ध्रुव सरजा को आगामी एक्शन थ्रिलर ‘वॉर-2’ में एक रोल ऑफर किया गया है। निर्देशक अयान मुखर्जी 2019 की फिल्म वॉर का सीक्वल देने की तैयारी में हैं। फिल्म में ऋतिक रोशन, जॉन अब्राहम, जूनियर एनटीआर, कियारा आडवाणी और शबी अहलूवालिया जैसे बेहतरीन कलाकार शामिल हैं। अब रिपोर्ट्स का दावा है कि ध्रुव को ‘वॉर 2’ के लिए चुना गया है। हालांकि इस बारे में अभी कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुआ है।
लेकिन खबरों के अनुसार पोगारू एक्टर ‘वॉर 2’ में वे ऋतिक रोशन के भाई का रोल निभा सकते हैं। 2019 की फिल्म ‘वॉर’ में ऋतिक रोशन ने मेजर कबीर धालीवाल की भूमिका निभाई थी। उनके साथ टाइगर श्रॉफ ने स्क्रीन शेयर की थी जो उनके फैंस के लिए डबल डोज की तरह था। वहीं अब इसके सीक्वल में ऋतिक रोशन के साथ जूनियर एनटीआर नजर आने वाले हैं। इसमें कन्नड़ एक्टर ध्रुव की एंट्री की भी अफवाह है।
इसके साथ ही खबरों की मानें तो सुपरस्टार्स सलमान खान और शाहरुख खान भी ‘वॉर 2’ में कैमियो कर सकते हैं। यदि यह सही है तो यह फैंस के लिए एक बड़ा सरप्राइज होगा। ध्रुव सरजा के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे दो फिल्मों ‘मार्टिन’ और ‘केडी- द-डेविल’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। जिसमें मार्टिन अक्टूबर 2024 और केडी दिसंबर 2024 में रिलीज होगी।
यह भी पढ़ें:- इस शहर में होगी अनंत-राधिका की दूसरी प्री-वेडिंग सेरेमनी, बॉलीवुड हस्तियां हुईं रवाना