भारत के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ICC टी-20 विश्वकप में खेले जाने वाले मुकाबलों के लिए टीम से जुड़ गए हैं। 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ होने वाले मैच से पहले वे न्यूयॉर्क पहुंचकर भारतीय खेमे में शामिल हो गए हैं।
वेस्टइंडीज और अमेरिका में होगा टी-20 विश्वकप
इस बार ICC टी-20 विश्वकप की मेजबानी वेस्टइंडीज और अमेरिका कर रहा है। ये वर्ल्डकप 2 जून से 29 तक चलेगा। भारतीय क्रिकेट टीम 1 जून को न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में बांग्लादेश के साथ अपना एकमात्र अभ्यास मैच भी खेलेगी।बुधवार को अपने इंस्टाग्राम पर पांड्या ने घोषणा करते हुए लिखा कि “वे ‘राष्ट्रीय कर्तव्य पर हैं’ और टूर्नामेंट से पहले भारतीय टीम से जुड़ गए हैं।”
भारत अपना टी-20 विश्व कप अभियान 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ न्यूयॉर्क के नवनिर्मित नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में शुरू करेगा। आपको बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच हाईवोल्टेज मुकाबला 9 जून को खेला जाएगा। इसके बाद वे टूर्नामेंट के सह-मेजबान यूएसए (12 जून) और कनाडा (15 जून) के साथ अपने ग्रुप ए के मैच खेलेंगे।
IPL 2024 में हार्दिक का प्रदर्शन रहा निराशाजनक
इससे पहले इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में हार्दिक पांड्या का प्रदर्शन निराशाजनक ही रहा है। पांच बार की आईपीएल चैंपियन मुंबई इंडियंस की टीम और हार्दिक पांड्या के लिए मौजूदा आईपीएल सीजन खास नहीं रहा है। साल 2022 में डेब्यू सीजन में गुजरात टाइटन्स को खिताब दिलाने वाले पांड्या,, दो साल के कार्यकाल के बाद मुंबई इंडियंस टीम में शामिल हुए थे ।
मुंबई इंडियंस में कप्तान के तौर पर रोहित शर्मा की जगह लेने वाले हार्दिक पांड्या को सोशल मीडिया पर काफी आलोचना का सामना करना पड़ा था। पांड्या को उनके मैचों के दौरान लगभग सभी जगह के स्टेडियम में हूटिंग का सामना करना पड़ा था। इस आईपीएल सीजन में मुंबई की टीम सबसे निचले पायदान पर रही थी। 2015-21 तक फ्रैंचाइज़ी की सफलता में अहम भूमिका निभाने वाले पांड्या इसबार मैच जिताऊ प्रदर्शन नहीं कर पाए थे।
आईपीएल 2024 के 14 मुकाबलों में हार्दिक पांड्या ने 18.00 की औसत और 143.04 की स्ट्राइक रेट से 216 रन बनाए थे, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 46 रहा। उन्होंने 35.18 की खराब औसत और 10.75 की इकॉनमी रेट से 11 विकेट भी चटकाए थे।