New Delhi- सुप्रीम कोर्ट में वकीलों द्वारा पहने जाने वाले काले कोट को लेकर एक याचिका दायर की गई है। जिसमें अपील करते हुए कहा गया है कि अदालत देश की सभी बार काउंसिल को आदेश जारी करे, कि गर्मी के महीनों में काला कोट पहनने से होने वाली परेशानियों की एक सूची तैयार की जाए। साथ ही इसके अध्ययन के लिए एक कमेटी का भी गठन किया जाए, जिसमें मेडिकल एक्सपर्ट्स भी शामिल हों। वादी एडवोकेट शैलेंद्र मणि त्रिपाठी ने याचिका दाखिल की है।
सुप्रीम कोर्ट में वकीलों के काले कोट को लेकर एक याचिका दाखिल की गई है, जिसमें गर्मियों के दौरान वकीलों के ड्रेस कोड में राहत देने की अपील की गई है। याचिका दाखिल कर मांग गई है, कि वकीलों को गर्मियों के दिनों में काला कोट न पहनने की छूट दी जाए। याचिका में सुप्रीम कोर्ट से मांग की गई है, कि एडवोकेट ऐक्ट 1961 के नियमों में संशोधन किया जाए। इससे वकीलों को गर्मी के दिनों में काला कोट पहनने से राहत मिल सकेगी।
गर्मियों के दिनों में वकीलों के काले कोट को लेकर याचिका दायर करने वाले एडवोकेट शैलेंद्र मणि त्रिपाठी ने सुप्रीम कोर्ट से अपील की है, कि परंपरागत ड्रेस कोड के नियमों में छूट दी जाए। याचिका में कहा गया है कि अदालत सभी राज्यों के बार काउंसिल को इस संबंध में आदेश दे। इसके अन्तर्गत उन महीनों की सूची तैयार की जाए, जब काला कोट पहनना गर्मी के वकीलों को परेशानी उठानी पड़ती है। दाखिल आवेदन में कहा गया है कि गर्मी के दिनों में भी काला कोट पहनने से होने वाले नुकसान के अध्ययन के लिए एक कमेटी का भी गठन किया जाए, जिसमें मेडिकल एक्सपर्ट्स भी शामिल हों।