Lucknow News- उत्तर प्रदेश में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है। मौसम विभाग के अनुसार, झांसी में पिछले 26 सालों का रिकार्ड टूटा है, तो वहीं आगरा में 30 सालों का रिकार्ड तोड़ते हुए अधिकतम तापमान 47.8 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है। राजधानी लखनऊ की बात करें तो हालत यह हैं कि एक डिग्री सेल्सियस की वृद्धि दर्ज की गई, अधिकतम तापमान 44.3 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, जो की सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस अधिक है। हालत तो ये हो चुके हैं कि बिजली विभाग को ट्रांसफार्मर को जलने से बचाने के लिए कूलर लगाने पड़ गए हैं।
यह भी पढ़ें- वाराणसी: बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बाबा कालभैरव के किए दर्शन, पीएम मोदी की प्रचंड जीत का मांगा आशीर्वाद!
आगरा में 30 सालों का टूटा रिकॉर्ड
बताते चलें कि उत्तर प्रदेश के लोगों को इन दिनों प्रचंड गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। सोमवार को यूपी का झांसी जिला देश का सबसे गर्म पांचवां जिला रहा। वहीं, आगरा में अधिकतम तापमान 47.8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, जो की 30 साल बाद फिर रिकॉर्ड किया गया है। वहीं लखनऊ में भी मई माह का 2019 में अधिकतम तापमान 44.8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया था। सोमवार को अधिकतम तापमान 44.3 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।
लखनऊ में ट्रांसफार्मर को ठंडा रखने को बिजली विभाग ने लगाए कूलर
लखनऊ में तो गर्मी के ये हाल हैं कि बिजली विभाग को ट्रांसफार्मर को जलने से बचाने के लिए कूलर लगाने पड़ गए हैं। दोपहर में लखनऊ की सड़कों पर सन्नाटा पसरा है। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में और तापमान बढ़ सकता है। मौसम वैज्ञानिक अतुल सिंह ने बताया कि 48 घंटे तक उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी रहेगी। पूरे प्रदेश में मौसम शुष्क रहने के साथी 25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटा की तेज रफ्तार से हवाएं चलेंगी, जो कि दिन में बेहद गर्म होने के कारण लू में बदलने की संभावना है। वहीं 30 मई को पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में गरज चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है।