हरिद्वार में हिंदू दंपति का धर्म परिवर्तन कराने का मामला सामने आया है। यहां के रानीपुर इलाके में दंपति के बेटे की शिकायत पर आरोपी हकीम मुफ्ती आदिल के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
ये भी पढ़ें- बागपत के बड़ौत में अस्पताल की तीसरी मंजिल पर आग, टीम गठित कर जांच के दिए गए निर्देश
जमीन और पैसों का लालच देकर मुफ्ती ने कराया धर्म परिवर्तन
रानीपुर इलाके में रहने वाले युवक का आरोप है कि विकासनगर निवासी हकीम मुफ्ती आदिल ने जमीन और पैसों का लालच देकर उसके माता-पिता का धर्मांतरण कराया। पुलिस के अनुसार, रानीपुर के गढ़ मीरपुर का रहने वाले कुंदन ने शिकायत देकर बताया कि उसके पिता चरण सिंह और माता संगीता बीमारी के चलते देहरादून के विकासनगर में एक हकीम मुफ्ती आदिल के पास इलाज कराने के लिए जाते थे। युवक का कहना है कि उसके माता-पिता को पैसों और जमीन का लालच देकर उनका धर्म परिवर्तन करा दिया गया है।
आरोपी के खिलाफ केस दर्ज
युवक का आरोप है कि जब से उसके माता-पिता घर लौटकर आएं हैं तब से वे मुफ्ती की बताई हुई एक ही बात बोल रहे हैं। युवक ने अपने परिवार को लेकर जानमाल का खतरा बताया है। फिलहाल इस मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ उत्तराखंड धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है।