उना: भारत में लोकसभा चुनाव को लेकर आज 6वें चरण का मतदान जारी है। अब सिर्फ एक चरण का मतदान शेष है। इसको लेकर सभी दल पूरी जोर-आजमाई कर रहे हैं। इसी कड़ी में आज शनिवार को गृह मंत्री अमित शाह हिमाचल प्रदेश के उना जिले के अंब क्षेत्र में चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे। यहां उन्होंने पीओजेके को लेकर बड़ी घोषणा कर दी। जिससे पाकिस्तान की धड़कने बढ़ी गई हैं। गृह मंत्री ने यहां कहा कि पाकिस्तान अधिकृत जम्मू- कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है। हम इसे लेकर रहेंगे।
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि कांग्रेसी हमें डराते हैं कि POK की बात मत करो। क्योंकि, पाकिस्तान के पास एटम बम है। लेकिन, मैं देवभूमि-वीरभूमि से बोल रहा हूं कि हम भाजपा वाले हैं हम लोग एटम बम से नहीं डरते। पीओके हमारा है और हम इसे लेकर रहेंगे
अमित शाह ने मतदाताओं से हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी अनुराग ठाकुर और विधानसभा उपचुनावों में भाजपा के प्रत्याशियों को जिताने की अपील की। उन्होंने कहा, मैं मां चिंतपूर्णी की पावन भूमि से डंके की चोट पर बोल रहा हूं कि POK हमारा है, हम इसे लेकर रहेंगे।
उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस ने नेता कहते हैं कि अगर धारा 370 हटाई गई तो खून की नदियां बहेंगी। लेकिन, राहुल बाबा आज 5 हो गए, खून की नदियां तो छोड़ो, किसी की कंकड़ जलाने की हिम्मत भी नहीं हुई। उन्होंने कहा कि ये मोदी सरकार है जो किसी से डरती नहीं है। बल्कि आंखों में आंखे डालकर दुश्मन को जबाब देती है और उसके घर में घुसकर मारने (सर्जिकल स्ट्राइक) की हिम्मत रखती है।
साथ ही गृह मंत्री ने वोटर्स से अपील की कि प्रदेश में उपचुनाव भी हो रहे हैं, इसलिए जनता से अपील है कि भाजपा प्रत्याशियों को वोट करके जितवाएं ताकि हिमाचल में भी कमल खिल सके। गृहमंत्री शाह ने मां चिंतपूर्णी, मां नैना देवी, मां ज्वाला मुखी और बाबा बालकनाथ जी को प्रणाम करते हुए अपने भाषण की शुरुआत की। शाह ने कहा कि पांच चरण में मोदी जी 310 पार कर चुके हैं और अब सातवें चरण में 400 पार करेंगे, जिसकी जिम्मेदारी आप सभी की है।