लखनऊ: लोकसभा चुनाव के छठे चरण में यूपी की 14 लोकसभा सीटों पर मतदान की प्रक्रिया आज सुबह 7 बजे से जारी है। वोटिंग शाम 6 बजे तक चलेगी। जिन सीटों पर मतदान हो रहा है उनमें सुलतानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, इलाहाबाद, अंबेडकरनगर, श्रावस्ती, डुमरियागंज, बस्ती, संत कबीर नगर, लालगंज, आजमगढ़, जौनपुर, मछलीशहर व भदोही शामिल हैं। इन 14 सीटों पर कुल 162 प्रत्याशी मैदान में हैं।
सुल्तानपुर से भाजपा ने एक बार फिर से पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी को चुनावी मैदान में उतारा है। वहीं सपा ने राम भुवाल निषाद और बसपा से उदराज वर्मा को टिकट दिया है। राजा भैया की प्रभाव वासी सीट प्रतापगढ़ से भाजपा ने संगम लाल गुप्ता को, सपा ने एसपी सिंह पटेल और बसपा ने प्रथमेश मिश्र को उम्मीदवार बनाया है। वहीं,फूलपुर से बीजेपी ने प्रवीण पटेल,सपा ने अमरनाथ मौर्य और बीएसपी ने जगन्नाथ पाल को मैदान में उतारा है।
इलाहाबाद से बीजेपी ने एक बार फिर से ब्राह्मण चेहरे पर दांव खेला हैं। रीता बहुगुणा जोशी का टिकट काट कर नीरज त्रिपाठी को प्रत्याशी बनाया गया है। वहीं विपक्षी गठबंधन की ओर से उज्जवल रमन सिंह व बीएसपी से रमेश कुमार पटेल मैदान में होंगे। भाजपा ने अम्बेडकरनगर से रितेश पांडेय, विपक्षी गठबंधन ने लालजी वर्मा और मायावती ने मुस्लिम प्रत्याशी कमर हयात अंसारी को चुनावी मैदान में उतारा है।
भाजपा के प्रत्याशी
इसी तरह से बीजेपी ने श्रावस्ती से साकेत मिश्रा,डुमरियागंज में भाजपा से जगदंबिका पाल, बस्ती से हरीश द्विवेदी, सन्तकबीर नगर से प्रवीण निषाद, लालगंज से नीलम सोनकर, आजमगढ़ से दिनेश यादव निरहुआ, जौनपुर से कृपाशंकर सिंह, मछलीशहर से बीपी सरोज, भदोही से विनोद बिंद को मैदान में उतारा है।
सपा-बसपा के प्रत्याशी
वहीं, विपक्षी गठबंधन ने डुमरियागंज से भीष्म शंकर ‘कुशल’ तिवारी व बीएसपी ने मोहम्मद नदीम मिर् को मैदान में उतारा है। बस्ती से सपा के रामप्रसाद चौधरी और बसपा के लवकुश पटेल चुनावी मैदान में हैं। संतकबीर नगर से सपा ने लक्ष्मीकांत उर्फ पप्पू निषाद और बसपा ने नदीम अशरफ को उम्मीदवार बनाया है। लालगंज में सपा ने दरोगा सरोज और बसपा के टिकट पर इंदू चौधरी मैदान में हैं।
यह भी पढ़ें: लोस चुनाव- 6वें चरण का मतदान शुरु, डिप्टी सीएम केशव बोले भाजपा गठबंधन जीत रहा
आजमगढ़ से मुलायम परिवार के सदस्य धर्मेंद्र यादव, बसपा से मशहूद सबीहा अंसारी प्रत्याशी हैं। जौनपुर में सपा ने बाबू सिंह कुशवाहा, बसपा ने वर्तमान सांसद श्याम सिंह यादव को चुनावी मैदान में उतारा है। मछलीशहर से सपा की प्रिया सरोज, बसपा से कृपा शंकर सरोज मैदान में हैं। वहीं, भदोही से सपा ने गठबंधन ललितेश पति त्रिपाठी, बसपा से हरिशंकर सिंह उर्फ दादा चौहान को चुनावी मैदान में उतारा है।