Jhansi News- उत्तर प्रदेश के झांसी में फॉर्च्यूनर कार से एक गैस एजेंसी संचालक को बुरी तरह रौंदने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल रहा है। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि कार सवार द्वारा एक व्यक्ति पर गाडी को आगे-पीछे करके उसे जान से मारने की कोशिश की गई। चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग दौड़कर पहुंचे और किसी तरह कार को रुकवाया। घटना 17 मई की बताई जा रही है, लेकिन वीडियो 23 मई को सामने आया है। वीडियो देखकर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
यह भी पढ़ें- झांसी- बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में छात्रा की आत्महत्या का मामला, कोर्ट के आदेश के बाद कुलपति समेत 4 पर FIR
झांसी में एक व्यक्ति के ऊपर बार-बार फॉर्च्यूनर कार चढ़ाने का मामला सामने आय़ा है। आस-पास के लोगों द्वारा उस व्यक्ति का जान बचाई गई और गंभीर हालत में उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। करीब 4 मिनट से ज्यादा समय का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वॉयरल हो रहा है। हालांकि पुलिस ने मामले को उछलते देख तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
बताते चलें कि पीड़ित 70 वर्षीय राजेंद्र कुमार गुप्ता बुंदेलखंड गैस एजेंसी के मालिक हैं। उनके बेटे मनीष गुप्ता ने बताया 17 मई की शाम को पिता राजेंद्र कुमार घर से घूमने के लिए हीरोज ग्राउंड की ओर जा रहे थे। जब वे प्रेमगंज में जैन डेयरी के पास पहुंचे, तो यूपी-93 एएफ 5100 नंबर की फॉर्च्यूनर पहले से खड़ी थी। जैसे ही पिता फॉर्च्यूनर के पास से निकले, तो ड्राइवर ने फॉर्च्यूनर को बैक करते हुए पिता को टक्कर मार दी। पिता चिल्लाए, तो ड्राइवर ने एक बार फॉर्च्यूनर रोकी, लेकिन अगले ही पल बैक करने लगा। पिता को फॉर्च्यूनर से घसीटते हुए काफी दूर ले गया। फिर पूरी फॉर्च्यूनर पिता के ऊपर चढ़ा दी। उसके पिता चिल्लाए, तो आरोपी ने दोबारा से गाड़ी चढ़ा दी। हादसा देख लोग चिल्लाते हुए ड्राइवर के पास पहुंचे। दरवाजा खोलकर उसको नीचे उतारा। थोड़ी देर बाद गाड़ी को पीछे कर पिता को बाहर निकाला गया।
वहीं पीड़ित के बेटे का आरोप है कि हादसे में राजेंद्र गुप्ता बुरी तरह से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने उनको अस्पताल में भर्ती करा दिया। बेटा का कहना है कि छह दिनों से पिता निजी अस्पताल के आईसीयू में एडमिट है। गुरुवार को तहरीर के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया।