Ghaziabad News- गाजियाबाद में शुक्रवार को तड़के मुठभेड़ के दौरान विक्रम मावी हत्याकांड के एक और 50 हजार रुपए के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया गया है। इस दौरान पुलिस द्वारा चलाई गई गोली से बदमाश घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसके कब्जे से 1 अदद तमंचा, कारतूस तथा 1 चोरी की मोटर साइकिल बरामद की गई है। बता दें कि 11 मई को विक्रम मावी हत्याकांड को अंजाम देने के बाद से 25 हजार का इनामी बदमाश गौरव और 50 हजार का इनामी बदमाश फरार टिंकू उर्फ हेमंत फरार चल रहे थे। 22 मई पुलिस मुठभेड़ में गौरव को गिरफ्तार कर लिया गया है।
यह भी पढ़ें- कान्स 2024: भारत ने लहराया जीत का परचम, शॉर्ट फिल्म ‘सनफ्लावर वर द फर्स्ट वन्स टू नो’ ने जीता अवॉर्ड
एसीपी भास्कर वर्मा ने बताया कि थाना लोनी बॉर्डर पुलिस को सूचना मिली थी कि 11 मई को विक्रम मावी की हत्या करने वाले बदमाश टीला मोड़ की ओर से सेवाधाम की ओर मंडोली के रास्ते दिल्ली भागने की फिराक में है। जिसके बाद थाना लोनी बॉर्डर पुलिस चौकी सेवाधाम से आगे टीला मोड़ की ओर शुक्रवार की भोर में सघन चेकिंग की जा रही थी, कि तभी एक मोटरसाइकिल पर आ रहे संदिग्ध को टोर्च की रोशनी दिखा कर रोकने का प्रयास किया गया था।
यह भी पढ़ें- देश भर में आज मनाई जा रही ‘नारद जयंती’, जानिए नारदजी को क्यों कहा जाता है दुनिया का पहला पत्रकार!
बदमाश ने पुलिस पर फायरिगं कर दी, जवाबी फायरिंग में बदमाश घालय हो गया। पूछताछ में उसने नाम टिंकू उर्फ हेमंत बताया। वह राधा विहार थाना लोनी बॉर्डर, गाजियाबाद का रहने वाला है। उसने बताया कि वो और उसके साथियों ने ही पवन भाटी के साथ मिलकर विक्रम मावी की हत्या की है। अभियुक्त टिंकू उर्फ हेमंत की गिरफ्तारी पर 50 हजार रुपए का पुरस्कार घोषित है। घायल अभियुक्त को तत्काल उपचार हेतु चिकित्सालय भेजा गया। गिरफ्तार अभियुक्त के आपराधिक मामलों की जानकारी की जा रही है।