Lucknow News- राजधानी लखनऊ के चौधरीचरण सिंह एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने एक तस्कर को पकड़ा है। पकड़े गए शख्स के पास से 59.43 लाख रुपए का गोल्ड बरामद किया है। यह गोल्ड शरीर के अंदर के हिस्से में छिपाकर लाया जा रहा था। इसका वजन तकरीबन 800 ग्राम बताया जा रहा है।
यह भी पढ़ें- ‘कलकत्ता हाई कोर्ट का मुस्लिम आरक्षण को लेकर फैसला स्वागत योग्य, देश के कीमत पर राजनीति स्वीकार नहीं’- CM योगी
उत्तर प्रदेश में लखनऊ शहर के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर बुधवार को कस्टम विभाग के अधिकारियों ने एक तस्कर से करीब 800 ग्राम सोना बरामद किया है। पकड़े गए सोने की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 60 लाख रुपए बताई जा रही है। तस्कर को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
यह भी पढ़ें- बाराबंकी- मृतक युवा किसान के दाह-संस्कार के लिए लकड़ी लेने गए परिजनों के साथ यूपी पुलिस की बर्बरता, बुरी तरह से पीटा
कस्टम विभाग के अधिकारी के मुताबिक यूएई के शारजहां से बुधवार को चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पहुंची इंडिगो एयरलाइंस की उड़ान से आए, एक यात्री को संदेह के आधार पर पूछताछ के लिए रोका गया था। पूछताछ के बाद तस्कर ने अपने पास तस्करी कर लाया गया सोना होने की बात कबूली। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक तस्कर सोने का पेस्ट बनाकर अपने प्राइवेट पार्ट में छिपाकर लाया था। तस्कर की जांच के बाद उसके शरीर के प्राइवेट पार्ट से 800 ग्राम सोना बरामद किया गया। अधिकारियों के मुताबिक इस सोने की अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 59.43 लाख रुपए है।