वेस्टइंडीज और अमेरिका में दो जून से शुरू होने वाले T-20 वर्ल्डकप के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) पूरी तरह से तैयार दिखाई पड़ रहा है। इस विश्वकप में 9 जून को भारत और प्रतिद्वंदी टीम पाकिस्तान मैदान पर भिड़ने के लिए आमने-सामने होंगी। इसको लेकर ICC ने टिकट्स भी जारी कर दिए हैं, जिसकी कीमत लाखों में है।
ICC के मुताबिक डायमंड कैटेगरी के एक टिकट की कीमत 20 हजार डॉलर यानि करीब 16.65 लाख रुपए रखी गई है। ये देखकर इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के जनक ललित मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट के जरिए ICC को नसीहत दे डाली।
2 जून से 29 जून तक T-20 वर्ल्डकप
बता दें कि वेस्टइंडीज और अमेरिका में 2 जून से 29 जून तक T-20 वर्ल्डकप का आयोजन होगा। इसमें कुल 20 टीमें हिस्सा लेंगी। इस दौरान 8 मुकाबले अमेरिका के न्यूयॉर्क में खेले जाएंगे, जिसमें भारत-पाकिस्तान मैच भी शामिल है।
ICC ने रखी है टिकटों की इतनी कीमत
दरअसल, राजनीतिक तनाव के चलते भारत और पाकिस्तान के बीच 2012 के बाद से कोई भी द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली गई है। इसके बाद से दोनों टीमें हमेशा से ही ICC टूर्नामेंट या एशिया कप में आमने-सामने आती रही हैं। यही कारण भी है कि भारत और पाकिस्तान के बीच 9 जून को होने वाले मुकाबले को लेकर फैन्स में जबरदस्त उत्साह है।
ऐसे में ICC ने कुछ खास कैटेगरी के टिकटों की कीमत लाखों में रखी है। ICC के मुताबिक भारत और पाकिस्तान मुकाबले के लिए टिकटों की कीमत 300 डॉलर (करीब 25 हजार रुपए) से शुरू हुई है।