Aligarh News- यूपी के अलीगढ़ में पुलिस ने एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है। इस दौरान मुजाहिद उर्फ खुर्रम के पैर में गोली लगी। बताते चलें कि रात्रि चेकिंग के दौरान बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग की थी। उसका साथी भागने में सफल रहा।
यह भी पढ़ें- अलीगढ़ में छात्रा पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने वाले जुनैद की जमकर पिटाई, लोगों ने किया पुलिस के हवाले
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में सासनी गेट थाना इलाके में रात को पुलिस चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान वाहन पर दो व्यक्ति संदिग्ध दिखाई दिए, फिर पुलिस ने उनका पीछा करना शुरु कर दिया। इस पर दोनों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी, जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई। जबकि दूसरा बदमाश फरार हो गया। पुलिस ने उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस के अनुसार पकड़ा गया शख्स शातिर बदमाश है। उसने बिजली विभाग के कर्मी से पिछले साल लूट की घटना को अंजाम दिया था।
इस मामले में सीओ अभय पांडेय ने बताया कि पुलिस बुधवार की रात वाहनों की चेकिंग कर रही थी, इसी दौरान बाइक पर दो शख्स आते दिखे। पुलिस को देखकर दोनों वाहन मोड़कर भागने लगे। पुलिस ने दोनों को संदिग्ध मान उनका पीछा करना शुरु कर दिया। कुछ दूर जाने के बाद दोनों ने पुलिस पर फायरिंग करनी शुरु कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लगी है। उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है, जबकि दूसरा बदमाश मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया। पुलिस के मुताबिक पकड़ा गया शख्स शातिर बदमाश मुजाहिद उर्फ खुर्रम है, जोकि जिला बदायूं जिले का रहने वाला है। उस पर गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई हो चुकी है। उसने साल 2023 में बिजली विभाग के अकाउंटेंट से लूट की घटना को अंजाम दिया था।