Lucknow News– लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश के चुनाव प्रभारी स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता अपनी पार्टी को मां समझता है और इसलिए वह कभी पार्टी से नाराज नहीं हो सकता। किसी व्यक्ति से नाराजगी हो सकती है, लेकिन पार्टी से नहीं हो सकती है।
यह भी पढ़ें- सिद्धार्थनगर- जनता से अमित शाह की जगदम्बिका पाल को जीताने की अपील, बोले इंडी एलायंस का सूपड़ा साफ हो गया
भाजपा के जीत का अंतर कम नहीं होगा
यूपी चुनाव प्रभारी स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि यूपी में 5 चरणों के चुनाव में बहुत ही सकारात्मक रुझान आ रहे हैं। 6वें और 7वें चरण के बाद साफ हो जाएगा, कि भाजपा 80 की 80 सीटें जीत रही हैं। ज्यादातर सीटों पर मतदान प्रतिशत कम हुए हैं, लेकिन भाजपा के जीत का अंतर कम नहीं होगा। वहीं आजमगढ़ लोकसभा सीट को लेकर उन्होंने कहा कि एक बार आजमगढ़ जीता गया है, फिर से आजमगढ़ सीट पर भाजपा जीत रही है। जो लोग अपने भ्रम में है, उन्हें भ्रम में रहने दीजिए। उन्होंने कहा कि आजमगढ़ की तरह ही श्रावस्ती, अंबेडकर नगर, प्रयागराज और 6वें चरण की सभी सीटें भी मजबूती के साथ भाजपा जीत रही है।
गरीबों के लिए कांग्रेस ने कोई योजना नहीं बनाई
विपक्षी दलों पर करारा हमला करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा किए गए कार्यों का कोई दूसरा विकल्प हो नहीं सकता। पीएम मोदी ने करोड़ों लोगों के घर में अन्न पहुंचाया है। लाखों करोड़ों लोगों को जन औषधि की सुविधा दे रहे हैं। आयुष्मान कार्ड से निशुल्क चिकित्सा की सुविधा मिल रही है। उज्ज्वला गैस पहुंच रही है, गरीबों के घर बने हैं। देश के गरीब के लिए इतना कार्य करने वाला दूसरा प्रधानमंत्री देश में नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि कांग्रेस देश से गरीबी हटाने की बात कर रही है। कितने ही वर्ष कांग्रेस की सरकार रही, लेकिन गरीबों के लिए कांग्रेस ने कोई योजना नहीं लाई।