नेपाल क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान संदीप लामिछाने को T-20 वर्ल्डकप में शामिल होने के लिए अमेरिका ने वीजा देने से इनकार कर दिया है। बता दें कि अभी हाल ही में संदीप लामिछाने को रेप के आरोप से बरी किया गया है।
नेपाल क्रिकेट एसोसिएशन ने T-20 विश्वकप खेलने के लिए संदीप लामिछाने का चयन किया था। उच्च अदालत से बरी होने पर ICC से संदीप लामिछाने को विश्वकप खेलने की अनुमति मिली थी। इसके बाद लामिछाने ने अमेरिका जाने के लिए काठमांडू स्थित दूतावास में अपने वीजा के लिए अप्लाई किया था, लेकिन अमेरिका की तरफ से संदीप लामिछाने को वीजा के रूप में ग्रीन सिग्नल नहीं मिल पाया। लामिछाने को 2019 में भी अमेरिका का वीजा पाने में काफी परेशानी हुई थी।
ये भी पढ़ें- IPL 2024: RCB Vs RR मैच (22 मई) का ताजा अपडेट
रेप के आरोप से बरी हुए हैं लामिछाने
अमेरिकी दूतावास की तरफ से वीजा आवेदन को नामंजूर किए जाने की जानकारी खुद लामिछाने ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दी है। इसमें उन्होंने लिखा है कि “बहुत ही दुखद है कि एक बार फिर से अमेरिकी दूतावास ने उनके अमेरिकी वीजा आवेदन को अस्वीकार कर दिया है।” संदीप ने लिखा कि “2019 की तरह अमेरिका ने एक बार फिर उनके सपने को तोड़ दिया।”
क्या थे आरोप
दरअसल, संदीप लामिछाने पर एक नाबालिग लड़की ने यौन शोषण का आरोप लगाया था। जिला कोर्ट से उसे पांच साल की सजा सुनाई गई थी, लेकिन उच्च अदालत ने लड़की को नाबालिग मानने से इंकार करते हुए संदीप पर लगाए आरोपों से उसे बरी कर दिया था। इसके बाद से ही संदीप को अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले विश्वकप में भेजने की तैयारी शुरू हो गई थी।
वेस्टइंडीज़ और अमेरिका कर रहे हैं T-20 वर्ल्डकप की मेजबानी
वेस्टइंडीज़ और अमेरिका में इस बार T-20 विश्वकप का आयोजन हो रहा है। 2 जून से शुरू होने वाला ये विश्वकप 29 जून तक चलेगा। इस टूर्नामेंट में कुल 20 टीमें हिस्सा ले रही हैं। T-20 वर्ल्डकप में शामिल होने के लिए नेपाल के बाकी खिलाड़ी अमेरिका पहुंच चुके हैं। दरअसल T-20 विश्वकप में नेपाल की टीम ग्रुप डी में है और ये अपने 4 मैचों में से दो मुकाबले अमेरिका में खेलेगी। नेपाल का टेक्सास के डलास में नीदरलैंड और फ्लोरिडा के लॉडरहिल में श्रीलंका से मुकाबला होगा।