मिर्जापुर: उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज है। केंद्रीय मंत्री व अपना दल प्रमुख अनुप्रिया पटेल के राजा भैया पर दिए गए बयान को लेकर प्रदेश की राजनीति में भूचल सा आ गया है। दरअलस, अनुप्रिया पटेल ने कौशांबी से भाजपा प्रत्याशी विनोद सोनकर के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए राजा भैया पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा कि जिन स्वघोषित राजाओं को लगता है कि कुंडा हमारी जागीर है। उनके भ्रम को तोड़ने का सुनहरा अवसर आ गया है। अब राजा रानी पेट से नहीं, बल्कि EVM से पैदा होते हैं।
अनुप्रिया पटेल के इस बयान के बाद NDA व जनसत्ता दल के बीच राजनीतिक अदावत बढ़ गई है। मामला यहां तक पहुंच गया है कि मिर्जापुर जिले में राजा भैया की पार्टी जनसत्ता दल लोकतांत्रिक ने समाजवादी पार्टी को खुलकर समर्थन दे दिया है। जनसत्ता दल (लोकतांत्रिक) मिर्जापुर के जिला अध्यक्ष संजू मिश्रा ने अपनी पार्टी का समर्थन पत्र सपा प्रत्याशी रमेश चंद बिन्द को सौंपा है। जिसको लेकर पूर्वांचल में राजनीति हलचल तेज है।
जनसत्ता दल के जिलाध्यक्ष संजू मिश्रा का कहना है कि यह निर्णय प्रतापगढ़ में बैठक के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के निर्देश पर लिया गया है। उन्होंने बताया कि हमने सिर्फ सपा को समर्थन ही नहीं दिया है, बल्कि हम लोग सपा के समर्थन में प्रचार-प्रसार भी करेंगे। 4 जून को चुनाव परिणाम आने के बाद पता सब पता चल जाएगा। यह तय है कि परिणाम हम लोगों के पक्ष में ही होगा।
बता दें कि अनुप्रिया पटेल का बयान आने के बाद राजा भैया ने भी प्रतिक्रिया दी थी, उन्होंने कहा था कि राजा-राजवाड़े तो कब के खत्म हो गए हैं। ऐसे बयान देने का कोई औचित्य नहीं बनता था। जिसके बाद अनुप्रिया पटेल और राजा भैया के बीच तल्खियां बढ़ीं थीं। जिसके परिणाम स्वरूप मिर्जापुर में राजा भैया की पार्टी ने खुलकर सपा को समर्थन दिया है। मिर्जापुर लोकसभा क्षेत्र से अपना दल (S) की राष्ट्रीय अघ्यक्ष व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल स्वयं चुनाव लड़ रही हैं।
यह भी पढ़ें: Loksabha election; राजा भैया-अखिलेश के एक साथ लगे नारेकुंडा नरेश का असली खेल!
यहां अंतिम चरण में 1 जून को मतदान होना है। अबकी बार मिर्जापुर के सियायी रण में कुल 10 प्रत्याशी मैदान में है। यहां से एनडीए की प्रत्याशी केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल तीसरी बार चुनाव लड़ रही हैं। तो वहीं, सपा ने तीन बार विधायक रहे व वर्तमान में भदोही सांसद रमेश चंद बिंद को मैदान में उतारा है। रमेश चंद बिंद 2019 में भदोही लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के टिकट पर चुनाव जीते थे। लेकिन, अबकी बार वह बीजेपी को छोड़कर सपा के टिकट पर मैदान में हैं।