Auraiya News- औरैया जनपद में 25 वर्षीय महिला पोस्ट मास्टर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका का शव पंखे से लटका मिला। बताते चलें कि 6 साल पहले उसने MSc पास करने के बाद गांव के ही 12वीं पास ट्रक ड्राइवर से शादी की थी। शादी के कुछ ही महीने बाद उसका पति से झगड़ा होने लगा। उसने 4 महीने मारपीट के मामले में उसने पति के खिलाफ FIR कराई थी। वह अपने 5 साल के बेटा के साथ रहती थी। मृतका की मां ने पति पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
ट्रक ड्राइवर सत्यम बाजपेई से की थी लव मैरिज
उत्तर प्रदेश के औरैया जनपद में महिला अधिकारी का शव उसके कमरे में पंखे से लटकता मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की छानबीन में शुरु कर दी है। पुलिस के मुताबिक मृतका का नाम आवंतिका मिश्रा है और उसने साल 2018 में ट्रक ड्राइवर सत्यम बाजपेई से लव मैरिज की थी। मृतका का एक 5 वर्षीय पुत्र भी है। महिला जनपद के अजीतमल कोतवाली क्षेत्र में पोस्ट ऑफिस में सहायक शाखा डाकपाल के पद पर तैनात थी। वह अपने पुत्र अथर्व के साथ लक्ष्मीनगर में पानी की टंकी के पास अरविंद कुमार के मकान में किराए पर रहती थी।
शादी के कुछ ही महीनों बाद से पति पैसों के लिए करता था मारपीट
सीओ राम मोहन मिश्रा ने बताया कि पोस्ट ऑफिस में सहायक डाकपाल के पद पर तैनात अवंतिका ने बुधवार सुबह ऑफिस जाने के समय आत्महत्या कर ली। मृतका की मां का कहना है कि शादी के बाद से ही पति उसकी बेटी को परेशान करता था। शराब का आदी उसका पति मार-पीट करके उससे पैसे छीन लेता था। इस मामले में 4 महीने पहले उसके खिलाफ पुलिस में शिकायत की गई थी, उसके बाद से वह बेटी को और प्रताड़ित करने लगा। जिससे परेशान होकर बेटी ने किराए पर कमरा लिया और बेटे के साथ रहने लगी।
घर के बाहर खेल रहा था बेटा, अंदर मां ने कि आत्महत्या
मृतका अवंतिका के 5 वर्षीय पुत्र ने पुलिस को बताया कि उसके पिता मंगलवार को घर आए थे। उन्होंने मम्मी को बुरी तरफ से मारा-पीटा। सीओ राम मोहन मिश्रा ने बताया कि कमरे की कुंडी तुड़वाकर शव को नीचे उतारा गया था। मां ने महिला के पति पर गंभीर आरोप लगाए हैं। हम लोग उससे भी संपर्क करने की कोशिश कर रहे हैं। महिला का फोन जब्त किया गया है। तहरीर मिलने पर मां के आरोपों और सबूतों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।