बिजनौर- प्रशासन लगातार महिलाओं को सेनेटरी पैड के इस्तेमाल को लेकर जागरूक कर रहा है। अब ग्रामीण महिलाओं को घर बैठे सखी सुरक्षा पैड अर्थात सेनेटरी पैड मिलेंगे। इसके लिए प्रशासन ने ब्लॉकों में 44 विदुर आउटलेट खोले हैं। CDO पूर्ण बोरा ने फार्मासिस्टों से स्वयं सहायता समूहों द्वारा निर्मित सेनेटरी पैड की बिक्री में सहयोग करने को कहा है। CDO पूर्ण बोरा के अनुसार राष्ट्रीय आजीविका मिशन के अंतर्गत गठित महिला स्वयं सहायता समूह सखी सुरक्षा पैड अर्थात सेनेटरी पैड बना रहे हैं। ग्रामीण महिलाओं को सेनेटरी पैड के इस्तेमाल को लेकर जागरूक करने की जरूरत है।
प्रशासन जागरुकता अभियान चला रहा है। अब ग्रामीण महिलाओं को घर बैठे सखी सुरक्षा पैड मिलेंगे। गांवों में राशन की दुकानों पर सेनेटरी पैड की बिक्री होगी। CDO पूर्ण बोरा ने बताया कि जिले के सभी 11 ब्लॉक में सखी सुरक्षा पैड की विक्री के लिए 44 आउटलेट खोले गए हैं। जिला मुख्यालय पर विकास भवन में आउटलेट खोला गया है। राजकीय अस्पतालों के फार्मासिस्टों से बैठक में गांव व शहर के मेडिकल स्टोरों पर सेनेटरी पैड की बिक्री में सहयोग करने को कहा गया है।
अफजलगढ़, हल्दौर व स्योहारा में सेनेटरी पैड निर्माण की वर्कशाप संचालित है। क्लस्टर लेवल फैडरेशन अर्थात सीएलएफ के माध्यम से 36000 व मेडिकल स्टोरों के माध्यम से 50000 अर्थात कुल 86000 सेनेटरी पैड की बिक्री हो गई है।