बेंगलुरू के रामेश्वरम कैफे ब्लास्ट मामले में NIA की टीम ने मंगलवार को कोयंबटूर समेत करीब 11 जगहों पर छापा मारा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, NIA ने कुमारस्वामी लेआउट और बनशंकरी में छापेमारी की कार्रवाई करते हुए कथित तौर पर जाफर इकबाल और नयन सादिक नाम के डॉक्टरों के कोयंबटूर स्थित ठिकाने पर छापा मारा। इससे पहले इस मामले का मास्टमाइंड अब्दुल मतीन ताहा और एक अन्य आरोपी मुसविर हुसैन शाहिब को पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किया गया था।
ये भी पढ़ें- अहमदाबाद एयरपोर्ट से ISIS के 4 आतंकी गिरफ्तार, गुजरात ATS ने पकड़ा
12 अप्रैल को दो आरोपी हुए थे गिरफ्तार
दरअसल एक मार्च को रामेश्वरम कैफे में हुए ब्लास्ट में कई होटल स्टाफ और कस्टमर घायल हुए थे। इस मामले में NIA की टीम ने 3 मार्च को जांच की जिम्मेदारी अपने हाथ में ली थी। 12 अप्रैल को इस केस के मुख्य दो आरोपियों अब्दुल मतीन ताहा और मुसविर हुसैन शाहिब को पकड़ा गया था।
एक मार्च को कैफे में हुआ था ब्लास्ट
एक मार्च को रामेश्वरम कैफे के ब्रुकफील्ड आउटलेट पर लो इंटेनसिटी का एक धमाका हुआ था। इसमें होटल कर्मचारियों और ग्राहकों समेत कुल 10 लोग घायल हो गए थे। इस मामले में NIA ने कोलकाता से दो लोगों को गिरफ्तार किया था।
कैफे में आईईडी रखने का है आरोप
धमाके के आरोपी मुसविर हुसैन पर कैफे में आईईडी रखने का आरोप है। NIA ने उसे एक लॉज से पकड़ा था। हुसैन लॉज में अपनी पहचान छुपाकर रह रहा था। बताया जा रहा है कि दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद आगे की जांच को ध्यान में रखते हुए NIA की तरफ से आज मंगलवार को ये छापा मारा है।