बिजनौर- यूपी के बिजनौर जनपद में कोतवाली देहात पुलिस ने खोए पर्स को कुछ ही घंटों में तलाश कर NRI बहनों को सौंप दिया। जिसके बाद बहनों ने कहा कि बिजनौर पुलिस इंग्लैंड से भी तेज काम करती है। साथ ही वह पुलिस की तत्परता को लेकर प्रशंसा करती नजर आईं। पूरा मामला थाना कोतवाली देहात क्षेत्र का है, जहां इंग्लैंड से भारत घूमने आई 3 बहनें एक ढाबे पर रुकीं थी। जिनके पर्स में लगभग 10 हजार पाउंड (10 लाख रूपए) समेत दो कीमती मोबाइल तथा एक लाख भारतीय रुपए थे। तीनों बहनें सुषमा शर्मा राजकुमारी और कीर्ति इंग्लैंड के वेस्ट मिडलैंड्स में रहती हैं।
जो पिछले दिनों अपनी बड़ी बहन के पास पंजाब के होशियारपुर में आई थीं। जो हरिद्वार से नैनीताल स्थित कैची धाम जा रहीं थी। उन्होंने अपनी कैब कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के देहरादून नैनीताल हाइवे स्थित सैनी ढाबे पर चाय पानी के लिए रुकवाई। बीते रोज जहां से करीब 3:30 बजे सुषमा का बैग गायब हो गया। पुलिस सूचना के बाद थाना प्रभारी रविंदर वशिष्ठ मौके पर पहुंचे। जहां जांच में पता चला कि ढाबे पर एक तीर्थ यात्रियों की बस खड़ी हुई थी और बैग उसी बस में चला गया है। पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए पुरैनी टोल प्लाजा की CCTV फुटेज खगांली, फूटेज में बस नंबर मिल गया।
नंबर के आधार पर पुलिस ने मालिक का पता निकला। उसके नंबर पर संपर्क करने पर चालक का नाम और फोन नंबर मिल गया।पुलिस ने मुरादाबाद जनपद के थाना छजलैट में बस को रुकवा लिया। जहां थाना प्रभारी ने छजलैट पहुंचकर बस से बैग को बरामद किया। पुलिस ने बीते रोज करीब सायं 07 बजे NRI महिलाओं को बैग सौंप दिया। थाना प्रभारी रविंद्र वशिष्ठ ने बताया की बैग ढाबे के टेबल पर रखा हुआ था। किसी तीर्थ यात्री ने अपनी बस के यात्री का बैग समझ कर अपने पास रख लिया था। बैग सही सलामत मिलने पर NRI बहनों की प्रतिक्रिया थी कि बिजनौर पुलिस तो इंग्लैंड पुलिस से भी तेज निकली।
यह भी पढ़ें:- अहमदाबाद एयरपोर्ट से ISIS के 4 आतंकी गिरफ्तार, गुजरात ATS ने पकड़ा