Lucknow News- उत्तर प्रदेश की 14 लोकसभा सीटों पर पांचवें चरण का मतदान किया जा रहा है। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनता से अपील करते हुए कहा है कि, विकसित भारत की संकल्पना के लिए मतदान जरुर करें।
यह भी पढ़ें- रुद्रप्रयाग- केदार भगवान मद्महेश्वर मंदिर के खोले गए कपाट, भक्तों की उमड़ी भीड़
पांचवें चरण का मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया की साइड एक्स पर पोस्ट में जनता से अपील करते हुए कहा कि, आपका अमूल्य वोट ‘सशक्त-सुरक्षित भारत’ का आधार बनेगा और ‘विकसित भारत’ के संकल्प को साकार करेगा। उन्होंने कहा कि ध्यान रहे पहले मतदान करें, फिर जलपान करें।
यह भी पढ़ें- साध्वी निरंजन ज्योति का अखिलेश यादव पर हमला, बोलीं खटारा इंजन कहने वाले अखिलेश यादव को जनता देगी करारा जवाब
वहीं उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि लोकसभा चुनाव के पहले 4 चरण अद्भुत रहे हैं। भाजपा के नजरिए से देखें तो हम 270 से ज्यादा सीटें जीत चुके हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव के पांचवें चरण में मुझे विशेषकर रायबरेली सहित यूपी की 14 सीटों पर भाजपा के लिए एक तरफा समर्थन दिख रहा है। मैं सभी से आग्रह करता हूं, कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग करें, यह चुनाव ऐतिहासिक है।
यूपी के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने भी अपील करते हुए कहा कि आप सभी सम्मानित जनों से मेरी विनम्र अपील है कि 20 मई को मतदान के दिन अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें। देश की प्रगति में सहभागी बनें। लोकतंत्र में जनता को चुनावी प्रक्रिया के माध्यम से अपनी सरकार व प्रतिनिधि चुनने का अधिकार है। इसके अलावा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी और प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल ने उत्तर प्रदेश के मतदाताओं से देश की खुशहाली और समृद्धि के लिएजनता से मतदान करने की अपील की है।