Ghaziyabad News- उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में कुत्तों का आतंक लगातार बढ़ता ही जा रहा है। शनिवार को मुरादनगर कस्बा में आठ-दस कुत्तों के झुण्ड ने एक 4 वर्षीय मासूम बच्ची पर हमला कर गम्भीर रूप से जख्मी कर दिया। इस दौरान बच्ची चिल्लाती रही और कुत्ते नोचते रहे। आधा घंटे तक कुत्तों ने बच्ची के हाथ-पैर, सिर, गर्दन समेत शरीर के अधिकांश हिस्सों पर नोच-नोचकर गहरे घाव कर दिए। इलाज के दौरान अस्पताल में बच्ची की मौत हो गयी।
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद नगर निगम के अधिकारियों की बड़ी लापरवाही सामने आई है। इन अधिकारियों की सुस्त कार्रवाई के कारण आवारा कुत्तों को रिहाइशी इलाकों से हटाया नही गया, जिसकी वजह से एक 4 साल की मासूम बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई। यह ह्रदय विदारक घटना मुरादनगर के भीकनपुर गांव के पास एसआर भट्टा पर शनिवार दोपहर 12 बजे घटित हुई। यहां 4 साल की बच्ची फरहीन खेल रही थी, तभी कुत्तों के झुंड ने उस पर हमला कर दिया। बच्ची के रोने की आवाज सुनकर फरहीन की मां रुखसाना और बाप जरीफ हाथ में डंडा लेकर पहुंचे।
यह भी पढ़ें- सोशल मीडिया पर अभद्र व अश्लील पोस्ट करने का आरोपी जतिन राणा नई दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार, थाईलैंड से आया था वापस
कुत्तों को बड़ी मुश्किल से भगाया। खून से लथपथ फरहीन को लेकर परिजन संजय नगर स्थित संयुक्त अस्पताल पहुंचे। एंटी रेबीज वैक्सीन लगाने के साथ घावों की सफाई करने के बाद बच्ची को जीटीबी शाहदरा भेज दिया गया। जहां उपचार के दौरान बच्ची ने दम तोड़ दिया।