नई दिल्ली; सीएम अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव बिभव कुमार को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। बिभव कुमार पर AAP राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट करने का आरोप है। दिल्ली पुलिस ने यह कार्रवाई मालीवाल द्वारा दर्ज कराई गई एफआईआर के आधार पर की है। स्वाति मालीवाल ने बिभव कुमार के खिलाफ तहरीर दी थी। जिसके बाद 16 मई को दिल्ली पुलिस ने उनका मेडिकल कराया। मेडिकल रिपोर्ट में उनके साथ मारपीट होने पुष्टि हुई थी। इसी रिपोर्ट के आधार पर दिल्ली पुलिस ने बिभव कुमार को गिरफ्तार किया है।
स्वाति मालीवाल मारपीट मामले में CM केजरीवाल के पूर्व PS बिभव कुमार को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया।#SawatiMaliwal #DelhiPolice pic.twitter.com/bKMPuLvpbe
— LIVE_UPToday (@LIVEUPToday) May 18, 2024
स्वाति मालीवाल की मेडिकल जांच दिल्ली एम्स के जय प्रकाश नारायण एपेक्स ट्रॉमा सेंटर में हुई थी। एमएलसी रिपोर्ट के अनुसार, मालीवाल के बाएं पैर और दाहिने गाल पर चोट के निशान हैं। रिपोर्ट स्वाति मालीवाल के बाएं पैर पर 3×2CM आकार की चोट थी। साथ ही उनकी दाहिनी आंख के नीचे गाल पर 2×2CM के आकार की एक और चोट थी।
स्वाति मालीवाल ने दिल्ली पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया था कि सीएम अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव बिभव कुमार ने उन्हें अपशब्द कहते हुए 7 से 8 थप्पड़ मारे थे। साथ ही उन्होंने यह भी आरोप लगाया था कि वह चिल्लाती रहीं लेकिन बिभव कुमार निर्दयता पूर्वक उनके छाती व पेट के नीचे हिस्से पर कई बार लातों से बार किया। इस दौरान वह गिर गईं जिससे उनके सिर में चोटें आई थीं। यह पूरी घटना 13 मई को सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास पर हुई थी। इसी तहरीर के बाद दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज की थी। जिसके बाद आज शनिवार को बिभव कुमार की गिरफ्तारी हुई है।