नैस्डेक में सूचीबद्ध नेटवर्किंग टेक्नोलॉजी कंपनी नेटगियर की भारत में अपनी उपस्थिति बढ़ाने की योजना है। नेटगियर के सीईओ चार्ल्स प्रोबर ने कहा है कि ‘हम भारतीय बाजार में वृद्धि की मजबूत गति देख रहे हैं। भारत विश्व की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है और उच्च वृद्धि वाले देशों में शामिल है। हम अपने अनुसंधान केंद्र में जगह बढ़ा रहे हैं और आगामी वर्षों में इंजीनियरिंग, सेल्स और कस्टमर सपोर्ट में और अधिक निवेश करेंगे।’ इस समय कंपनी के करीब 74 करोड़ डॉलर के राजस्व में भारत की 10 फीसदी हिस्सेदारी है।
ये भी पढ़ें- मसालों में एथिलीन ऑक्साइड की सीमा होगी तय !, भारत ने अंतर्राष्ट्रीय समिति से किया संपर्क
बाजार में अपनी मौजूदगी बढ़ाना है मकसद
नेटगियर ने अपने बयान में कहा है कि ‘प्रोबर की पहली भारत यात्रा मेक इन इंडिया पहल के प्रति नेटगियर की प्रतिबद्धता दर्शाती है, क्योंकि कंपनी यहां स्थानीय विनिर्माण संयंत्र लगाने की संभावनाएं तलाश रही है।’ कंपनी ने कहा है कि ‘भारत में विनिर्माण के जरिए उसका लक्ष्य बाजार में अपनी मौजूदगी बढ़ाना, उत्पादन लागत कम करना और स्थानीय नवाचार को बढ़ावा देना है। नेटगियर का लक्ष्य वैश्विक नेटवर्किंग प्रौद्योगिकी क्षेत्र में अपने प्रतिस्पर्धी लाभ को बढ़ाने के लिए भारत के कुशल कार्यबल का लाभ उठाना भी है। ग्राहक अनुभव बढ़ाने और नेटवर्किंग टेक्नोलॉजी में क्रांति लाने के लिए कंपनी आर्टिफिशल इंटेलिजेंस जैसी प्रौद्योगिकी भी अपनाएगी।’