Hamirpur News- यूपी में वीरों की धरती बुंदेलखंड में देश के दो डिफेंस कॉरिडोर बन रहे हैं, क्योंकि बुंदेलखंड के लोग राष्ट्रहित के लिए सबसे आगे खड़े होने वाले लोग हैं। हमारा प्रयास है कि युवाओं को बुंदेलखंड छोड़कर न जाना पड़े। ये बातें पीएम मोदी ने हमीरपुर में जनसभा के दौरान कहीं। उन्होंने कहा कि हमारा संकल्प है, कि बुंदेलखंड उद्योग और रोजगार का केंद्र बनें। जनसभा में भीड़ देखकर मोदी ने कहा कि जिसको 4 जून के नतीजे जानने हों, वो बुंदेलखंड का यह दृश्य देख ले।
यह भी पढ़ें- फतेहपुर में जनता को संबोधित करते हुए पीएम मोदी का विपक्षी गठबंधन पर हमला, सपा-कांग्रेस को बताया आतंकवादियों का हमदर्द
मुस्लिमों को देना चाहते एससी-एसटी-ओबीसी का पूरा आरक्षण
भाजपा प्रत्याशी कुंवर पुष्पेन्द्र सिंह चंदले के समर्थन में चुनावी जनसभा में पीएम मोदी ने कहा कि एक जमाना था, जब सूखा ही बुंदेलखंड की पहचान बन गया था। बूंद-बूंद पानी यहां के लोग तरसते रहें। ये सब समाजवादी पार्टी के कार्यकाल के दौरान होता रहा। उन्होंने कहा कि पहले की सरकारें योजनाएं निकालती थीं, फिर उसका पैसा खा जाती थीं। सपा के लोग तुष्टीकरण के लिए किसी भी सीमा तक जा सकते हैं। वोट बैंक के लिए कांग्रेस आरक्षण खत्म कर रही और सपा समर्थन कर रही है। अब ये लोग संविधान बदलकर एससी-एसटी-ओबीसी का पूरा आरक्षण मुस्लिमों को देना चाहते हैं।
सपा-कांग्रेस कराएगी संपत्ति की जांच
उन्होंने कहा कि इस बार तो सपा-कांग्रेस ने चुनाव से पहले ही इरादे साफ कर दिए हैं। कांग्रेस कह रही है, कि वो सबकी संपत्ति की जांच कराएगी। फिर वो आपकी संपत्ति में से एक हिस्सा, उनके लिए वोट जिहाद करने वाले वोट बैंक को दे देंगे। आज मैं आपको सपा और कांग्रेस से सावधान करने के लिए आया हूं। सपा-कांग्रेस आपका वोट तो ले लेते हैं, लेकिन सरकार में आने के बाद ये सौगात उनको बांटते हैं, जो उनके लिए वोट जिहाद करता है।
रामभक्त कल्याण सिंह को नही दी श्रद्धांजलि
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कल्याण सिंह रामभक्त थे, उन्होंने राम मंदिर के लिए अपनी सरकार का बलिदान कर दिया। जब उनका निधन हुआ, तो सपा मुखिया उन्हें श्रद्धांजलि देने तक नहीं गए। अगर ये बाबू जी को श्रद्धांजलि देने जाते, तो इनका वोट बैंक नाराज हो जाता। जब यूपी में एक माफिया की मौत होती है, तो वोट बैंक को खुश करने के लिए ये लोग उसकी कब्र पर फातिहा पढ़ने पहुंच जाते हैं।