नई दिल्ली; दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष व AAP की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास पर मारपीट हुई थी। इस घटना के बाद दर्ज की गई एफआईआर की कॉपी सामने आई है। जिसमें स्वाति मालीवाल ने अपने साथ हुई मारपीट की घटना के बारे में पूरी जानकारी दी है। FIR में मालीवाल ने दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव बिभव कुमार पर मारपीट करने व गालियां देने का आरोप लगाया गया है।
स्वाति मालिवाल ने पुलिस को दी गई शिकायत में जानकारी दी है कि दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास के अंदर उनको बर्बरता के साथ से पीटा गया और जान से मार देने तक की धमकी दी गई। उन्होंने बताया कि वह CM केजरीवाल को मिलन के लिए दिल्ली मुख्यमंत्री आवास गई थीं। इस दौरान वह ड्राइंग रूम में बैठी उनकी प्रतीक्षा कर रही थीं। तभी वहां केजरीवाल के निजी सचिव बिभव कुमार आए। स्वाति मालीवाल ने बताया कि उसने आते ही मुझ पर चिल्लाना शुरू कर दिया और गालियां देने लगा।
स्वाति ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया है कि हमने बिभव कुमार से शांत रहने की बात कही। लेकिन, वह नहीं माने। इसके बाद बिभव कुमार ने स्वाति मालीवाल से अभद्रता के साथ बात करते हुए कहा कि ‘तू कैसे हमारी बात नहीं मानेगी? कैसे नहीं मानेगी? सा&% तेरी औकात क्या है? कि हमको ना कर दे। समझती क्या है खुद को नीच औरत। तुझको हम सबक सिखाएगे।, इतना कहते ही बिभव कुमार स्वाति मालीवाल को बुरी तरह पीटने लगा। इस दौरान उसने स्वाति के 7-8 थप्पड़ मारे।
वहीं, जब स्वाति मालीवाल ने इसका विरोध किया तो उसने पीछे धकेल दिया। साथ ही इस दौरान उसने कई बार लातों से भी वार किया। जिससे स्वाति का सिर मेज से टरका गया और वह जमीन पर गिर गईं। मालीवाल ने अपनी तहरीर में इस बात का भी जिक्र किया है कि यह घटना तब हुई जब उन्हें पीरियड्स आ रहे थे। जैसे-तैसे करने स्वाति मालीवाल ने अपनी जान बचाकर पुलिस को कॉल की। इस दौरान भी बिभव कुमार उन्हें गालियां देता रहा। बिभव कुमार ने कहा कि ‘कर ले तुझे जो कुछ करना है। तू हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सकती। तेरी हड्डी पसली तुडवा देंगे और ऐसी जगह गाड़ेंगे किसी को पता भी नहीं चलेगा।’
यह भी पढ़ें: स्वाति मालीवाल से मारपीट का मामला, दिल्ली पुलिस खंगालेगी घटनाक्रम से जुड़े CCTV फुटेज
इतना सब होने के बाद बिभव कुमार ने स्वाति मालिवाल को सुरक्षा कर्मियों से कह कर अरविंद केजरीवाल के घर से बाहर निकलवा दिया। मालीवाल ने बताया कि वह इस घटना के बाद थाने पहुंची थीं। लेकिन, कहीं मामले को राजनीतिक रंग ना दे दिया जाए, इसलिए उस दिन FIR नहीं दर्ज करवाई।