Dehradoon News- शैक्षणिक सत्र की शुरुआत होने से पूर्व उत्तराखंड सरकार शिक्षा क्षेत्र को बेहतर और तकनीक युक्त बनाने के लिए कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लेने जा रही है। ग्रीष्मकालीन अवकाश के समय से ही विभाग इस पर काम करना शुरुआत करने जा रहा है, ताकि शैक्षणिक सत्र के बाद बेहतर परिणाम मिल सकें। इसके लिए शिक्षा विभाग 1500 नए स्मार्ट क्लास बनाएगा। आइए जानते हैं क्या होंगे बदलाव…
उत्तराखंड शिक्षा विभाग में ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान बच्चों को पढ़ाए जाने की व्यवस्था करने से लेकर आगामी सत्र को बेहतर तरीके से चलाने के लिए तैयारियों की शुरुआत करने जा रहा है। विभाग ने राज्य में इसके लिए स्मार्ट क्लासेस को और भी अधिक संख्या में स्थापित किए जाने का निर्णय लिया है। आपको बताते चलें कि शिक्षा विभाग द्वारा करीब 2000 स्मार्ट क्लास संचालित की जा रही हैं। इनमें 1500 नई स्मार्ट क्लास बनाए जाने की तैयारी है। खास बात यह है कि अब भविष्य में बनने वाली यह स्मार्ट क्लास और भी अधिक हाईटेक होंगी। नई स्मार्ट क्लास में स्टूडियो की भी व्यवस्था की जाएगी, ताकि सभी 1500 स्मार्ट क्लास को एक साथ एक ही जगह से ऑपरेट किया जा सके।
ग्रीष्मकालीन अवकाश में छात्रों को मिलेंगी पुस्तकें
शिक्षा विभाग आगामी सत्र के लिए समय से शिक्षकों और विभाग स्तर पर दूसरे कर्मचारियों के सभी तबादलों की प्रक्रिया को पूरा करने की तैयारी कर रहा है, ताकि मध्य सत्र में तबादले को लेकर किसी प्रकार का कोई विवाद उत्पन्न न हो सके। साथ ही छात्रों तक समय पर पुस्तकों को पहुंचाया जा सके, इसके लिए ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान ही विद्यालय खुलवाकर पुस्तकों का वितरण करवाए जाने का भी प्लान तैयार किया गया है।
छुट्टियों में लगेंगे समर कैंप
व्यवस्थित रूप से शैक्षणिक-सत्र की शुरुआत होने से पहले ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान छात्रों को पढ़ाई जारी रखने के लिए भी प्लान बनाया गया है। बोर्ड परीक्षा वाले छात्रों को ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान ऑनलाइन पढ़ने का अवसर दिया जाएगा। इसके अलावा समर कैंप लगाए जाने के लिए भी विचार किया जा रहा है।