दिल्ली में मुख्यमंत्री आवास पर AAP की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल से मारपीट का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। इस मामले में पुलिस ने 4 घंटों की पूछताछ के बाद उनका बयान दर्ज किया है। अब खबर ये आ रही है कि पुलिस अरविंद केजरीवाल के आवास पर लगे सभी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालेगी। दिल्ली पुलिस,, केजरीवाल के आवास से पूरे घटनाक्रम से जुड़े तमाम सीसीटीवी फुटेज खंगालकर सबूत जुटाने का काम करेगी।
ये भी पढ़ें- पूर्व रॉ और NIA चीफ को Z कैटेगरी की सुरक्षा, खालिस्तानी खतरों को देखते हुए केंद्र ने लिया फैसला
केजरीवाल के आवास पर हुई थी मारपीट
बता दें कि स्वाति मालीवाल ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के पीए विभव कुमार पर मारपीट और अभद्रता करने के आरोप लगाए हैं। उनकी शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने जांच के लिए 10 टीमें बनाई हैं, जो विभव कुमार के आवास समेत अलग-अलग ठिकानों की जांच में जुटी हैं। हालांकि, एफआईआर के बाद से केजरीवाल के पीए विभव कुमार का भी कुछ अता-पता नहीं है। उधर, इस मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग ने विभव कुमार को तलब किया है।
विभव कुमार पर ये हैं आरोप
स्वाति मालीवाल ने सीएम आवास में उनके साथ हुई मारपीट का आरोप केजरीवाल के करीबी विभव कुमार पर लगाया है। AAP नेता संजय सिंह ने बताया था कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल,, स्वाति मालीवाल के साथ हुई घटना का संज्ञान लेते हुए मामले में सख्त कार्रवाई करेंगे।
संजय सिंह ने बताया था कि स्वाति मालीवाल सोमवार को केजरीवाल से मिलने आई थीं। वो ड्रॉइंग रूम में इंतजार कर रही थीं, तभी विभव कुमार वहां पहुंचे और उन्होंने स्वाति मालीवाल के साथ अभद्रता की।