बहराइच: जिले के एक गांव में युवक को भाजपा को वोट देने भारी पड़ गया। बीजेपी को देने पर शाहिद, मोहम्मद कलीम, गुड्डू, मोहम्मद शादाब, आलिम, और आजम ने उसकी जमकर पिटाई कर दी। जिसके बाद पुलिस में पीड़ित की शिकायत के आधार पर शाहिद और कलीम सहित 18 लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बहराइच जिले की नानापारा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत बलहा निवासी मुन्ना पुत्र रामदुलारे ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि उसने चौथे चरण में हुए मतदान में भाजपा को वोट दिया था। जब मतदान खत्म हुआ तो, शाम को सभी ग्रामीण बैठ कर चर्चा कर रहे थे।
इस दौरान उसने भाजपा को वोट देने की बात कही। इस बात पर वहां बैठे शाहिद, मोहम्मद कलीम, गुड्डू, मोहम्मद शादाब, आलिम, और आजम नाराज हो गए। इन सभी ने मिल कर मुन्ना की लात-घूसों व लाठियों से जमकर पिटाई की। जिसके बाद वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
यह भी पढ़ें: गौवंश हत्यारों पर मुरादाबाद प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, 19.15 लाख की संपत्ति हुई कुर्क
पीड़ित जैसे-तैसे जान बचाकर कोतवाली पहुंचा और मामले की तहरीर दी। प्राप्त तहरीर के आधार पर पुलिस ने 6 नामजद व 12 अज्ञात लोगों सहित कुल 18 लोगों पर मामला दर्ज कर लिया है। वहीं, इस मामले पर जानकारी देते हुए एके सिंह ने बताया कि युवक की तहरीर पर सभी आरोपियों के विरुद्ध धमकी देने, बलवा और मारपीट सहित कई गंभीर धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।