Dehradun News- प्रसिद्ध चारधाम यात्रा में पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष दोगुनी संख्या में श्रद्धालुओं की संख्या देखने को मिल रही है। श्रद्धालुओं की बड़ी हुई भारी संख्या सरकार व प्रशासन के लिए चुनौती बनी हुई है। जिसको देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने महत्वपूर्ण फैसला लिया है। यात्रा में व्यवधान उत्पन्न न हो इसके लिए अब चारों मंदिर परिसर के 200 मीटर के दायरे में कोई भी व्यक्ति मोबाइल का प्रयोग नहीं कर पाएगा। इसके साथ ही मुख्य सचिव ने अधिकारियों को चार धामों में कैंप करने को भी कहा है।
यह भी पढ़ें- इस मंदिर में प्रवेश पाने के लिए पुरुष पहनते हैं महिलाओं के कपड़े, करना पड़ता है 16 शृंगार, जानिए अनोखी मान्यता!
प्रसिद्ध चार धाम यात्रा में श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने महत्वपूर्ण फैसला लिया है। अब कोई भी श्रद्धालु मंदिर परिसर के 200 मीटर के दायरे में मोबाइल का प्रयोग नही कर पाएगा, यदि कोई भी व्यक्ति ऐसा करेगा, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने सभी जिलाधिकारी और पुलिस अधिकारियों को यह निर्देश दिए हैं, कि मंदिर के 200 मीटर के दायरे में किसी तरह का कोई भी मोबाइल प्रयोग ना करें।
यह भी पढ़ें- भारत के स्टार फुटबॉलर सुनील छेत्री ने की संन्यास की घोषणा, जानें किस दिन खेलेंगे अपना आखिरी मुकाबला
इस फैसले के संबंध में उत्तराखंड शासन ने सभी राज्यों के मुख्य सचिव को पत्र लिखकर कहा है, कि वह अपने-अपने राज्यों में इस बात का प्रचार और प्रसार करें, कि कोई भी श्रद्धालु चारधाम यात्रा पर बिना पंजीकरण के दर्शन करने नही आए। जिन लोगों का पंजीकरण हो चुका है वह दी गई तारीखों में ही दर्शन करने आएं। इसके अलावा मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं से संयम बरतने और प्रशासन का साथ देने की भी अपील की गई है।