झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री और कांग्रेस नेता आलमगीर आलम को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में PMLA कोर्ट ने 6 दिन की ED रिमांड पर भेज दिया है। मंत्री आलमगीर आलम को लगातार दो दिनों की पूछताछ के बाद बुधवार को ED ने गिरफ्तार किया था।
ये भी पढ़ें- मारपीट मामला: अमानतुल्लाह खान और उनके बेटे की तलाश में जुटी नोएडा पुलिस, घर पर नहीं मिले पिता-पुत्र
ED ने 10 दिनों की मांगी थी रिमांड
गुरुवार को टेंडर घोटाले से जुड़े धन शोधन मामले में आरोपी मंत्री आलमगीर आलम को कड़ी सुरक्षा के बीच रांची में PMLA की स्पेशल कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट में ED के विशेष लोक अभियोजक शिव कुमार काका ने मंत्री आलमगीर को 10 दिनों की रिमांड पर लेकर पूछताछ करने की अनुमति मांगी। जिसको लेकर आलमगीर आलम के वकील ने विरोध किया। इसके बाद कोर्ट ने मंत्री आलमगीर को झटका देते हुए 6 दिनों की ED रिमांड में भेज दिया।
क्या है पूरा मामला
बता दें कि, बीते दिनों झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के निजी सचिव संजीव लाल और घरेलू सहायक जहांगीर आलम के 9 ठिकानों पर ED ने छापा मारा था। ED की इस कार्रवाई में तकरीबन 36 करोड़ रुपये की नकदी जब्त की गई थी। इस मामले में संजीव लाल और जहांगीर आलम को कोर्ट में पेश कर ED ने रिमांड पर लिया था। वहीं 7 मई को ED ने संजीव लाल के विभागीय चैंबर से दो लाख रुपये भी बरामद किए थे।
ED ने 14 मई को ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम को समन जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया था। बुधवार को लगातार दूसरे दिन पूछताछ के बाद ED ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। आज गुरुवार को कोर्ट में पेशी के बाद PMLA के विशेष जज ने आलमगीर आलम को 6 दिन की ED रिमान्ड में भेज दिया है।