Moradabad News- उत्तर प्रदेश की योगी सरकार द्वारा लगातार गौवंश तस्करों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है। इन अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए छापेमारी कर उन्हें जेल भेजा जा रहा है, इतना ही नही गौवंश हत्यारों की संपत्ति भी कुर्क की जा रही है। इसी सिलसिले में मुरादाबाद पुलिस और राजस्व टीम द्वारा बुधवार को गौकशी और गैंगस्टर के अपराधियों की 19.15 लाख की संपत्ति को कुर्क किया गया।
यह भी पढ़ें- गृह मंत्री अमित शाह से श्रीकला रेड्डी ने की मुलाकात, पूर्वांचल में तेजी से बदले सियासी समीकरण!
उत्तर प्रदेश में गौवंश तस्करों पर सख्त कार्रवाई करते हुए मुरादाबाद पुलिस थाना मैनाठेर क्षेत्र के नानकार निवासी मतीन हुसैन और मो उस्मान लंबे समय से गिरोह बंद और समाज विरोधी कार्यों में लिप्त थे। आरोपी गोकशी के मामलों में भी सक्रिय थे। बेजुबान जानवरों का कत्ल करने वाले इन लोगों पर पुलिस और राजस्व टीम के द्वारा कुर्की की कार्रवाई की गई है।
बताते चलें कि जिलाधिकारी द्वारा मामले का संज्ञान लिया गया और इन अपराधियों पर कार्रवाई करने के आदेश दिए गए थे। जिसके बाद मुरादाबाद पुलिस, नायब तहसीलदार लोकेश कुमार और लेखपाल फहीम अहमद की संयुक्त टीम की ओर से आरोपी मतीन हुसैन पुत्र जर्रार हुसैन और मो उस्मान पुत्र अनवार निवासी नानकार के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में लगभग 19.15 लाख रुपए की संपत्ति को कुर्क की गई।
दोनों गौवंश हत्यारों की संपत्ति कुर्क
इस दौरान पहले आरोपियों के मकान पर संयुक्त टीम द्वारा मुनादी करवाई गई। कुर्क हुई आरोपी मतीन की संपत्ति 8 लाख 60 हजार रुपए और दूसरे आरोपी उस्मान की कुर्क हुई संपत्ति की कीमत 10 लाख 55 हजार रुपए बताई गई। इस दौरान थाना प्रभारी सर्वेद्र शर्मा, एसएसआई पवन शर्मा, चौकी प्रभारी डोंगरपुर कुलदीप राजौरा और हल्का प्रभारी उम्मीद सिंह पोसवाल सहित पुलिस प्रशासन मौजूद रहा।