लखनऊ: लोकसभा चुनाव को लेकर यूपी की राजनीति में सियासी उठापटक जारी है। प्रदेश में इन दिनों दो बाहुबली नेताओं की चर्चा सबसे ज्यादा है। जिसमें पहला नाम आता है कुंडा विधायक रघुराज प्रताप उर्फ राजा भैया का। वहीं, दूसरे नंबर पर हैं बाहुबली नेता व जौनपुर के पूर्व सांसद धनंजय सिंह। बुधवार को धनंजय सिंह की पत्नी व जौनपुर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीकला रेड्डी ने दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर, भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली। वहीं, जनसत्ता दल प्रमुख राजा भैया ने किसी भी पार्टी को समर्थन न देने का मन बनाया है।
बता दें कि मंगलवार को धनंजय सिंह ने गृह मंत्री अमित शाह की जमकर तारीफ की थी। गृह मंत्री अमित शाह की तारीफ करते हुए धनंजय सिंह ने कहा था कि वह चाणक्य ऐसे ही नहीं कहे जाते। उनकी हर सीट पर उनकी नजर है। साथ ही धनंजय सिंह ने अपना समर्थन भाजपा को देने का ऐलान किया था। जिसके बाद आज बुधवार शाम को धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला रेड्डी ने दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की और भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।
श्रीकला रेड्डी ने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के दौरान की तस्वीर अपने अधिकारी एक्स अकाउंट पर शेयर की है। जिसके बाद सियासी गलियारों में चर्चाएं तेज हैं। मंगलवार को धनंजय सिंह ने भी कहा था कि हमारे 70% समर्थकों का यही मानना है कि भाजपा का समर्थन किया जाए।
बता दें कि अपहरण मामले में धनंजय सिंह जब जेल में थे, तो श्रीकला रेड्डी ने बसपा के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया था। उन्होंने प्रचार भी प्रारंभ कर दिया था। लेकिन, अचानक बसपा से उनका टिकट कट गया। कुछ लोगों का तो यह भी मानना है कि धनंजय सिंह ने स्वयं चुनाव लड़ने से मना कर दिया था। हालांकि, धनंजय सिंह के जेल से वापस आने के बाद जौनपुर के सियासी समीकरण तेजी के साथ बदले हैं। अब वह चुनाव ना लड़कर भाजपा का समर्थन कर रहे हैं, जिससे सीधे तौर पर जौनपुर में भाजपा प्रत्याशी को इसका फायदा मिलेगा।