सुप्रीम कोर्ट ने मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास को दिवंगत पिता के लिए होने वाले निजी प्रार्थना कार्यक्रम में शामिल होने की अनुमति दी है। 10 से 12 जून तक अब्बास अंसारी को कासगंज से लाकर गाजीपुर जेल में रखा जाएगा। उसे तीन दिन तक पुलिस हिरासत में सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक घर जाने दिया जाएगा। फिर 13 जून को वापस कासगंज जेल लाया जाएगा।
ना भाषण देगा और ना ही मीडिया से करेगा बातचीत
कोर्ट ने कहा है कि जेल से बाहर रहने पर अब्बास अंसारी ना कोई भाषण देगा और ना ही मीडिया से बात करेगा। इस दौरान अब्बास की सुरक्षा की पूरी जिम्मेदारी यूपी पुलिस के डीजीपी और जिला पुलिस पर रहेगी। बता दें कि कई संगीन आपराधिक मुकदमों में आरोपी अब्बास इस समय कासगंज जेल में बंद है। अब्बास अंसारी को 10 जून को गाजीपुर में प्रार्थना सभा में शामिल होने के साथ 11 और 12 जून को परिवार के साथ समय बिताने के लिए भी कोर्ट ने अनुमति दी है।
28 मार्च को दिल का दौरा पड़ने से हुई थी मुख्तार की मौत
दरअसल 28 मार्च को दिल का दौरा पड़ने के बाद मुख्तार अंसारी की मौत हुई थी, जिसके बाद गाजीपुर के मोहम्मदाबाद में उनकी अंतिम क्रिया की गई थी।