Bareilly Crime News- उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में नव-दंपत्ती के साथ देर रात लूटपाट का मामला सामने आया है। विरोध करने पर बदमाशों ने पत्नी की गोली मार कर हत्या कर दी, जबकि पति के साथ बुरी तरह से मारपीट की उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। आरोप है कि बदमाश पत्नी के सभी जेवर लूटकर फरार हो गए। पुलिस मामले की जांच में जुटी गई है।
यह भी पढ़ें- गोंडा में तेज रफ्तार एसयूवी कार ने पैदल 3 युवकों को उतारा मौत के घाट, मृतकों में 2 सगे भाई व एक दोस्त
उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के शाही पुलिस थाना क्षेत्र के बैकेनिया वीरपुर गांव के समीप मंगलवार की देर रात बदमाशों ने दंपती पर लूटपाट के इरादे से हमला कर दिया। हमले के दौरान बदमाशों ने पत्नी को 2 गोली मारी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पति गंभीर रूप से घायल हो गया है। बताते चलें कि 22 बर्षीय राजकुमार अपनी ससुराल मल्सा खेड़ा से 20 वर्षीय पत्नी हेमलता को ले जा रहा था। गांव के पास कच्चे रोड पर अचानक बाइक सवार दो लोगों ने उसे रोक लिया और हेमलता से लूटपाट करने लगें। जब हेमलता ने लूटपाट का विरोध किया, तो बदमाशों ने पति-पत्नी पर फायर कर दिया। जिससै पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पति गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में पति को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार लूटपाट करने के इरादे से बदमाश बट से राजकुमार को पीटने लगे तो हेमलता ने उनको बचाने की कोशिश की। तब बदमाशों ने उसे गोली मार दी। एक गोली सिर में और दूसरी सीने में लगी। इससे हेमलता की मौके पर ही मौत हो गई। आरोप है कि बदमाश उसके सारे जेवर लूट ले गए। थोड़ी देर बाद राहगीरों ने हेमलता को पहचानकर उसके पिता हरीश कुमार को सूचना दी। वह आए तो थोड़ी देर में दोनों गांवों के लोग इकठ्ठा हो गए।
आक्रोशित ग्रामीणों ने शव रखकर किया हाईवे जाम
आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों शाम 7 बजे दुनका चौकी के पास जाम लगा दिया। रात 10 बजे एसएसपी के आश्वासन पर जाम खोल दिया पर शव नहीं उठाने दे रहे थे। रिपोर्ट लिखे जाने तक ग्रामीणों को समझाने का प्रयास जारी था। इधर, राजकुमार को शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान ने बताया कि महिला की गोली मारकर हत्या की गई है, जबकि उसका पति घायल है। पति की हालत खतरे से बाहर है। पुलिस उसका बयान दर्ज कर रिपोर्ट लिखेगी और जल्द घटना का खुलासा किया जाएगा।