लखनऊ: देश भर में हो रहे लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी तेज है। अब तक चार चरणों के मतदान की प्रक्रिया संपन्न हो चुकी है। वहीं, अभी तीन चरणों का मतदान शेष है। इसको लेकर सियासी दल राजनीतिक गुणा-भाग लगा रहे हैं। लोगों का समर्थन हासिल करने के लिए पूरी जोर आजमाइश जारी है। इसी कड़ी में जौनपुर के पूर्व सांसद वी बाहुबली नेता धनंजय सिंह ने गृह मंत्री अमित शाह की तारीफ कर विपक्ष की टेंशन बढ़ा दी है।
धनंजय सिंह ने अपना समर्थन भाजपा को देने का ऐलान करते हुए गृह मंत्री अमित शाह की जमकर प्रशंसा की है। धनंजय सिंह ने कहा कि गृह मंत्री चाणक्य की तरह कार्य कर रहे हैं। वह लगातार लोगों से मिल रहे हैं और जनसभाएं भी कर रहे हैं। धनंजय सिंह ने आगे कहा कि गृह मंत्री की नजर देश की हर एक सीट पर है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा जो व्यक्ति काम करेगा, वही आगे बढ़ेगा इसलिए हमने अपना पूरा समर्थन भाजपा को देने का ऐलान किया है।
बता दें कि इसके पहले गृह मंत्री अमित शाह कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया से मुलाकात की थी। जिसके बाद राजा भैया ने अमित शाह से हुई मुलाकात को सकारात्म बताया था। कहा तो यह भी जा रहा था की राजा भैया गृह मंत्री अमित शाह की जनसभा में शामिल भी हो सकते हैं। हालांकि, अभी तक तो ऐसा देखने को नहीं मिला है। लेकिन, गृह मंत्री अमित शाह यूपी में पूरी तरह से सक्रिय हैं।
गृह मंत्री अमित शाह, राजा भैया को बीजेपी खेमे में लाने के लिए इसलिए अधिक प्रयास कर रहे हैं क्योंकि, उनका प्रभाव प्रतापगढ़ और कौशांबी सीट पर अधिक है। अगर राजा भैया बीजेपी का समर्थन करते हैं, प्रतापगढ़ और कौशांबी सीट पर भाजपा प्रत्याशियों की सीधे तौर पर फायदा मिलेगा।वहीं, राजनीति के जानकारों का यह भी मानना है की अगर राजा भैया और धनंजय सिंह भाजपा का समर्थन करते हैं, तो पूर्वांचल में अच्छी बढ़त मिल सकती है। हालांकि, राजा भैया ने अभी तक अपने पत्ते नहीं खोले हैं। जबकि, धनंजय सिंह ने खुल कर अपना समर्थन भाजपा को दे दिया है।